Tue. Apr 30th, 2024


RAm lalla- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
अयोध्या में विराजमान रामलला कीा मूर्ति

अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर दोपहर ठीक 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य से अभिषेक होगा। इस भव्य दिव्य और अलौकिक सूर्य तिलक का 100 एलईडी स्क्रीन से पूरे अयोध्या में लाइव टेलिकास्ट होगा। रामनवमी के मौके पर रामलला के सूर्य तिलक को देखने के लिए लाखों भक्त अयोध्या में उमड़े हैं। स्टेशन से लेकर रामजन्म भूमि तक भक्तों की कतार लगी हुई है। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं।

राम मंदिर बनने के बाद ये पहली रामनवमी है। इस वजह से इस बार रामनवमी पर सूर्य की किरणों से उनका अभिषेक किया जा रहा है। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूर्य की किरणें ठीक 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला के ललाट पर पड़ेंगी, की करीब 5 मिनट तक रहेंगी और रामलला के मस्तक पर 75 मिमी के आकार का गोल तिलक करेंगी। सूर्य की किरणें तीसरी मंज़िल से गर्भगृह में विराजमान रामलला तक पहुंचेंगी। इसके लिए वैज्ञानिकों ने खास तैयारी की है।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *