Mon. Apr 29th, 2024


India TV-CNX Opinion Poll- India TV Hindi


मध्य प्रदेश का ओपिनियन पोल

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण के मतदान में मात्र तीन दिन शेष हैं। मतदान से पहले आज आखिरी बार हम आपको जनता का मूड बताने जा रहे हैं कि जनता आखिर किसे चाहती है। मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर जनता ने अपनी राय दे दी है। 29 सीटों पर किए गए ओपिनियन पोल के नतीजे आज आपके सामने हैं। मध्य प्रदेस उन राज्यों में आता है, जहां मोदी का स्ट्राइक रेट करीब-करीब 100 प्रतिशत रहता है। क्या इस बार मध्य प्रदेश में कोई चेंज हो रहा है? क्या राहुल गांधी का अलायंस कोई कमाल कर पाएगा? या यहां मोदी का ही जादू चलेगा? 

जानते हैं 29 सीटों वाले मध्य प्रदेश के ओपिनियन पोल के बारे में

मध्य प्रदेश – 29 सीट 

 

बीजेपी 28

कांग्रेस 1

मध्य प्रदेश की 29 सीटों के ओपिनियन पोल में BJP 28 सीटें जीतेगी और मध्य प्रदेश में कांग्रेस मात्र 1 सीट जीतेगी।

कौन कहां से जीतेगा कहां से हारेगा
गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया जीतेंगे
विदिशा से शिवराज सिंह चौहान जीतेंगे
मंडला सीट पर कांग्रेस जीतेगी
मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते हारेंगे
छिंदवाड़ा में नकुलनाथ हारेंगे
राजगढ़ सीट दिग्विजय सिंह हारेंगे

कौन सी सीट किसके खाते में जाएगी

भोपाल  – बीजेपी 
विदिशा – बीजेपी 
राजगढ़ – बीजेपी 
उज्जैन  – बीजेपी 
मंदसौर – बीजेपी 
इंदौर  – बीजेपी 
धार  – बीजेपी 
रतलाम  – बीजेपी 
देवास  – बीजेपी 
खरगौन  – बीजेपी 
खंडवा – बीजेपी 
बेतूल  – बीजेपी 
सागर  – बीजेपी 
दामोह – बीजेपी 
टीकमगढ़  – बीजेपी 
खजुराहो  – बीजेपी 
शहडोल  – बीजेपी 
सतना  – बीजेपी 
रीवा   – बीजेपी 
सीधी   – बीजेपी 
जबलपुर  – बीजेपी 
मंडला – कांग्रेस 
बालाघाट  – बीजेपी 
छिंदवाड़ा  – बीजेपी 
नर्मदापुरम  – बीजेपी 
मुरैना  – बीजेपी 
भिंड  – बीजेपी 
गुना  – बीजेपी 
ग्वालियर – बीजेपी 

इन सीटों के लिए जनता ने अपनी राय दे दी है और अब 19 अप्रैल से शुरू हो रहे चुनाव के नतीजे जब 4 जून को आएंगे तभी इसका फैसला होगा कि पोल कितना सही निकलेगा या कितना गलत।

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *