Mon. Apr 29th, 2024


सरकारी ई मार्केटप्लेस- India TV Paisa

Photo:PIXABAY सरकारी ई मार्केटप्लेस

देश के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की अधिक खरीद गतिविधियों से चालू वित्त वर्ष में अभी तक सरकारी मंच GEM के जरिए वस्तुओं तथा सेवाओं की खरीद चार लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों तथा विभागों द्वारा वस्तुओं व सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए सरकारी ई-मार्केट (जीईएम) प्लेटफॉर्म की शुरुआत 9 अगस्त 2016 को की गई थी। जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) पी. के. सिंह ने पत्रकारों से कहा, ‘‘28 मार्च तक खरीद चार लाख करोड़ रुपये को पार कर गई। यह ऐतिहासिक है। ’’

1.95 लाख करोड़ रुपये की वस्तुएं खरीदी गईं

वित्त वर्ष 2021-22 में खरीद मूल्य 1.06 लाख करोड़ रुपये था और पिछले वित्त वर्ष में यह दो लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म से सेवाओं की खरीद वित्त वर्ष 2022-23 में 66,000 करोड़ रुपये से बढ़कर चालू वित्त वर्ष में अभी तक 2.05 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इसी तरह चालू वित्त वर्ष में 28 मार्च तक प्लेटफॉर्म से 1.95 लाख करोड़ रुपये की वस्तुएं खरीदी गईं।’’

दुनिया में तीसरे स्थान पर है GEM

वर्तमान में सरकारी विभागों, मंत्रालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, राज्य सरकारों तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को इस प्लेटफॉर्म के जरिए लेनदेन करने की अनुमति है। दुनियाभर में इस तरह के प्लेटफॉर्म्स की सूची में दक्षिण कोरिया का केओएनईपीएस टॉप पर है। इसके बाद दूसरे नंबर में सिंगापुर का जीईबीआईजेड और फिर जीईएम तीसरे स्थान पर है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *