Sat. Apr 27th, 2024


iPhone, iPhone Offer, iPhone discount, iPhone Price drop, iPhone Price cut, iPhone Price down- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन के इस वेरिएंट में आपको दमदार परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Massive discount on iPhone 13: अगर आप अपने लिए काफी दिनों से एक प्रीमियम आईफोन लेने की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन आपका बजट इसकी इजाजत नहीं दे रहा था तो अब आपके लिए अच्छी खबर है। iPhone 15 सीरीज लॉन्च होने के बाद से आईफोन के कुछ साल पुराने मॉडल्स पर अब बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस समय आप करीब तीन साल पुराने iPhone 13 को कम दाम में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट इस समय आईफोन के इस मॉडल पर ग्राहकों को तगड़ी डील ऑफर कर रहे हैं। 

आपको बता दें कि Apple ने iPhone 13 को साल 2021 में लॉन्च किया था। इसकी प्राइसिंग में कमी आने के बाद लोगों ने इसे जमकर खरीदा है। ऐसे आपके पास भी अभी इसे डिस्काउंट ऑफर में लेने का शानदार मौका है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर में भारी बचत कर सकते हैं ।

iPhone 13 पर आया बंपर ऑफर

आपको बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर दोनों ही जगहों पर आईफोन 13 के 128GB वाले वेरिएंट पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप अधिक डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो आपको अमेजन की तरफ जाना है। आइए आपको यहां आईफोन 13 पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जानकारी देते हैं। 

आपको बता दें कि अमेजन पर iPhone 13 का 128GB वेरिएंट 59,900 रुपये पर लिस्टेड है। अभी इस मॉडल के दाम काफी गिर चुके हैं। यह वेरिएंट अभी 13 प्रतिशत छूट के साथ 52,090 रुपये में मिल रहा है। iPhone 13 कई सारे कलर वेरिएंट रेड, ग्रीन, ब्लू, मिडनाइट, पर्पल और स्टार लाइट कलर में उपलब्ध है। 

iPhone, iPhone Offer, iPhone discount, iPhone Price drop, iPhone Price cut, iPhone Price down

Image Source : फाइल फोटो

प्रीमियम आईफोन को सस्ते दाम में खरीदने का शानदार मौका।

फ्लैट डिस्काउंट के साथ इस प्रीमियम आईफोन में आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर आप और अधिक पैसे की बचत कर सकते हैं। अमेजन में आपको iPhone 13 के इस मॉडल पर 27 हजार से अधिक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है वहीं फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे 2,770 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। 

iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. ऐपल ने iPhone 13 को 2021 में लॉन्च किया था। इसमें यूजर्स को 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है। 
  2. इसका डिस्प्ले पैनल OLED है और साथ में इसमें HDR10, Dolby Vision का भी सपोर्ट दिया गया है। 
  3. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स iOS 15 पर रन करता है। इसे आप iOS 17.4 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  4. ऐपल ने iPhone 13 पर अपना खुद का Apple A15 Bionic चिपसेट दिया है। 
  5. iPhone 13 में रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल के दो लेंस दिए गए हैं। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
  7. iPhone 13 के सेल्फी और रियर कैमरे दोनों से ही आप 4K रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 
  8. iPhone 13 को पॉवर देने के लिए इसमें 3240mAh की बैटरी दी गई है। 

यह भी पढ़ें- Samsung के इन स्मार्टफोन्स को मिलने लगा Galaxy AI का सपोर्ट, क्या आपको मिला अपडेट?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *