Sat. Apr 27th, 2024


कोटक महिंद्रा बैंक- India TV Paisa

Photo:REUTERS कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 537 करोड़ रुपये में एनबीएफसी सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (Sonata Finance) का अधिग्रहण कर लिया है। बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। बैंक ने बताया, ‘‘बैंक ने आज एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की जारी तथा भुगतान की गई पूंजी का 100 फीसदी करीब 537 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया है। यह स्मॉल फाइनेंस यूनिट आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड है।’’ सोनाटा 549 शाखाओं के जरिए 10 राज्यों में काम कर रहा है। इसका 31 दिसंबर 2023 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 2,620 करोड़ रुपये था। सोनाटा इस अधिग्रहण के साथ कोटक बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।

उछला बैंक का शेयर

कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) में गुरुवार को तेजी देखी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार को कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। बैंक का शेयर गुरुवार दोपहर 1.41 फीसदी या 25.05 रुपये की बढ़त के साथ 1800.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 2063 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 1666 रुपये है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार दोपहर बैंक का मार्केट कैप 3,57,731.64 करोड़ रुपये पर ट्रेड करता दिखा।

2006 में हुई थी स्थापना

सोनाटा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड एक माइक्रोफाइनेंस कंपनी है, जो NBFC-MFI के रूप में रजिस्टर्ड है। यह कंपनी जनवरी, 2006 में स्थापित हुई थी। यह कंपनी महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन में लगी है। साथ ही यह समाज के वंचित तबके का भी ध्यान रखती है। सोनाटा फाइनेंस उत्तर भारत की एक जानी-मानी माइक्रोफाइनेंस कंपनी है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *