Sun. Apr 28th, 2024


University Grants Commission- India TV Hindi

Image Source : FILE
University Grants Commission

बीते दिन एनटीए ने CUET UG 2024 की रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ा दी। वहीं, आज यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने सभी राज्य बोर्डों के अध्यक्षों के लिए एक आधिकारिक नोटिस जारी की। जिसमें सभी राज्य बोर्डों के अध्यक्षों से छात्रों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-यूजी) के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया है। यह नोटिस यूजीसी सचिव प्रोफेसर मनीष आर जोशी के साइन से जारी की गई है।

पिछले साल इतने लाख छात्रों ने लिया था भाग

जानकारी दे दें कि सीयूईटी-यूजी 2024 शिक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों और देश भर के अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों/संस्थानों/संगठनों/स्वायत्त कॉलेजों में सिंगल विंडो के माध्यम से यूजी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जा रहा है। सीयूईटी यूजी के लिए परीक्षा 15 मई 2024 से 31 मई 2024 के बीच 13 भाषाओं में हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। जानकारी दे दें कि पिछले साल, लगभग 15 लाख छात्रों ने CUET-UG 2023 में भाग लिया था।

इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

यूजीसी सचिव प्रोफेसर मनीष आर जोशी ने सभी राज्य बोर्डों के अध्यक्षों को लिखे आधिकारिक पत्र में जनता को सूचित किया कि सीयूईटी-यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी गई है, और छात्रों को परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया गया है।

CUET UG 2024: ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर जाएं।

फिर होम पेज पर उपलब्ध CUET UG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद जरूरी डिटेल डालें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।

एक बार हो जाने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें।

इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।

अंत में आगे की जरुरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें:

IGNOU June TEE 2024 के लिए इस दिन खत्म हो रहे आवेदन; जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

NSSNET 2024 परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें कब तक कर सकते हैं चैलेंज

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *