Sat. Apr 27th, 2024


प्रीमियम और अल्ट्रा-लक्जरी मकानों के लिए अधिक है। - India TV Paisa

Photo:FILE प्रीमियम और अल्ट्रा-लक्जरी मकानों के लिए अधिक है।

देश के सात बड़े शहरों में घरों की बिक्री या आवासीय बिक्री जनवरी-मार्च 2024 के दौरान 14 प्रतिशत बढ़ गई है। मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद में आवासीय संपत्तियों की बिक्री बढ़ी, हालांकि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), चेन्नई और कोलकाता में गिरावट आई। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने बुधवार को यह जानकारी दी। भाषा की खबर के मुताबिक, एनारॉक का कहना है कि मांग लगातार मजबूत बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, सात बड़े शहरों में इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में आवासीय बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 1,30,170 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,13,775 यूनिट थी।

पिछले दशक में अभी तक की सबसे अधिक बिक्री

खबर के मुताबिक, एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा,1.5 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा कीमत वाले महंगे मकानों की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी के बीच इस तिमाही में पिछले दशक में अभी तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई है। जनवरी-मार्च के दौरान एमएमआर में आवासीय बिक्री 24 प्रतिशत बढ़कर 42,920 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 34,690 इकाई थी। पुणे में आवासीय बिक्री 19,920 यूनिट से 15 प्रतिशत बढ़कर 22,990 यूनिट हो गई। हैदराबाद में आवासीय बिक्री 38 प्रतिशत बढ़कर 14,280 इकाइयों से 19,660 यूनिट हो गई। बेंगलुरु में 15,660 यूनिट से 14 प्रतिशत बढ़कर 17,790 यूनिट रही।

दिल्ली-एनसीआर में बिक्री 9 प्रतिशत घटी

हालांकि दिल्ली-एनसीआर में आवासीय बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई और यह 17,160 यूनिट से घटकर 15,650 यूनिट रह गई। कोलकाता में भी आवासीय बिक्री 6,185 यूनिट से नौ प्रतिशत गिरकर 5,650 इकाई और चेन्नई में बिक्री छह प्रतिशत घटकर 5,510 यूनिट रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 5,880 यूनिट थी।

शीर्ष सात शहरों में औसत आवासीय संपत्ति की कीमतों में 2024 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 10 से 32 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि मजबूत मांग से बिक्री बढ़ी है। गुरुग्राम स्थित क्रिसुमी कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने कहा कि आवासीय मांग, खासकर प्रीमियम और अल्ट्रा-लक्जरी मकानों के लिए अधिक है। इसके 2024 में और मजबूत होने की उम्मीद है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *