Sun. Apr 28th, 2024


HAIR_FALL_SHAMPOO- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
HAIR_FALL_SHAMPOO

झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू: बालों का झड़ना किसी के लिए भी परेशान करने वाला होता है। ऐसे में हम तरह-तरह के उपाय खोजते रहते हैं। कभी कोई तेल, तो कोई सीरम या फिर कोई शैंपू। लेकिन, कई बार इन चीजों पर पैसे बर्बाद होते हैं पर रिजल्ट्स नहीं आते। ऐसी स्थिति में आज हम आपको एक हर्बल शैंपू के बारे में बताएंगे जो कि बालों के झड़ने  (best shampoo for hair fall)  को कम कर सकते हैं। कैसे, जानते हैं इस बारे में। 

झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है- best shampoo for hair fall without chemicals in hindi

मुल्तानी मिट्टी का शैंपू (multani mitti shampoo), झड़ते बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू हो सकता है। दरअसल, इस शैंपू में मुल्तानी मिट्टी है जो कि पोर्स की सफाई को करता ही है बल्कि, बालों की कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन में भी कमी लाता है, जिससे बाल तेजी से झड़ते हैं। साथ ही इस शैंपू में आंवला पाउडर, नींबू, दही, विटामिन ई और रीठा है। इनके फायजे पर नजर डालें तो,

-मुल्तानी मिट्टी ठंडा है और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। 
-आंवला बालों को काला करने और इसकी ग्रोथ बढ़ाने में मददगार है।
-नींबू में विटामिन सी होता है जो कि स्कैल्प क्लीनजिंग में मददगार है।
-रीठा से शैंपू जैसा झाग निकलता है और आपको बालों में चमक के साथ सफाई नजर आएगी।
-अंत में दही और विटामिन ई बालों की रंगत बनाए रखने में मददगार है।

herbal_shampoo_for_hair

Image Source : FREEPIK

herbal_shampoo_for_hair

30 रुपए किलो वाले इस सस्ते फल से घर में बनाएं हजार रुपए किलो वाला ये Superfood, नाखून और बालों के लिए है वरदान

मुल्तानी मिट्टी शैंपू बनाने की विधि-Multani mitti shampoo recipe

इस शैंपू को बनाने के लिए 1 बड़ी सी कटोरी नें 4 चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला लें। इसमें 1 चम्मच आंवला, 1 नींबू का रस, 1 चम्मच दही और 1 विटामिन ई का टेबलेट मिलाएं। अब 2 कप पानी मिलाएं और 5 रीठा डाल दें। अब 1 घंटे छोड़ दें और फिर बाल धोते समय रीठा को शैंपू में हाथ से मिलाएं ताकि झाग निकल जाए। अब इस शैंपू से अपने बालों की सफाई करें। 

इन 3 कारणों से शाम को खाएं अंडा, विटामिन डी तो मिलेगा ही नींद भी होगी बेहतर

तो, इस तरह आप घर में रसोई में रखी इन चीजों को जुटाकर मुल्तानी मिट्टी शैंपू बना सकते हैं। ये आपके स्कैल्प की सफाई करने के साथ ब्लड सर्कुलेशन को सही करता है ताकि बालों तक पोषण पहुंचे। इसके बाद ये डैंड्रफ से बचाता है, विटामिन ई कोलेजन बूस्ट करता है और इससे बाल हेल्दी रहते हैं।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए हैकिसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

 

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *