Sun. Apr 28th, 2024


 Breaking News- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Breaking News

नई दिल्ली: लोकसभा सदस्यता छिनने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्व सांसद के तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया के सामने आए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने अडानी-मोदी रिश्ते का जिक्र करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के तुरंत बाद अब बीजेपी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया।

‘राहुल गांधी ने पूरे पिछड़े समाज का अपमान किया’


रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी आदत के मुताबिक गलत बयानी की और मुद्दे को भटकाने की कोशिश की। उन्हें 2019 में दिए गए एक भाषण के मामले में सजा हुई है। आज उन्होंने खुद कहा कि मैं सोच-समझकर बोलता हूं, इसका मतलब है कि उन्होंने 2019 में जो कहा था वह सोच समझकर कहा था। राहुल ने कहा था कि ये सारे मोदी चोर क्यों होते हैं। बिहार, पूर्वी भारत और पश्चिमी भारत में मोदी पिछड़े और अति पिछड़े समाज से आते हैं। इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने पूरे पिछड़े समाज का अपमान किया था।’

‘राहुल गाली देंगे तो पीड़ित को कोर्ट जाने का हक है’

‘आलोचना करने का अधिकार है, गाली देने का अधिकार नहीं है, और राहुल गांधी ने गाली दी थी। अगर राहुल को गाली देने का अधिकार है तो पीड़ित को भी कोर्ट में जाने का अधिकार है। कोर्ट में सुनवाई हुई, उनको अपनी बात रखने का मौका मिला। कोर्ट ने पूछा आप माफी मांगेंगे, उन्होंने कहा कि नहीं। तब यह फैसला हुआ है। राहुल गांधी पर मानहानि के 7 मुकदमे और चल रहे हैं। इस घटनाक्रम का अडानी से कोई लेना देना ही नहीं है।’

खबर अपडेट की जा रही है…

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *