Xiaomi ने लंबी छलांग लगाते हुए अमेरिकी दिग्गज ब्रांड Apple को पीछे छोड़ दिया है। अगस्त के महीने में चीनी ब्रांड दुनिया की दूसरा सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाला ब्रांड बन गया है। एप्पल अब इस मामले में तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं, दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung अभी भी इस मामले में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।
Apple फिर से हुआ पीछे
Counterpoint के Smartphone 360 मंथली ट्रैकर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने एक बार फिर से एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले चीनी ब्रांड ने 2021 में एप्पल को पीछे छोड़ा था। पिछले तीन साल में Samsung, Apple और Xiaomi के बीच पहले, दूसरे और तीसरे नंबर की रेस चल रही है।
रिसर्च फर्म द्वारा शेयर किए गए ग्राफ से साफ पता चलता है कि चीनी ब्रांड पिछले कुछ समय से लगातार ग्रोथ कर रहा है और आखिरकार पिछले महीने कंपनी ने एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। Apple ने हाल ही में iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है। कंपनी पूरे साल में महज तीन से चार फोन ही लॉन्च करती है, जबकि Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के दर्जनों फोन पूरे साल में लॉन्च होते हैं।
Xiaomi ने दिखाया ग्रोथ
काउंटरपॉइंट की ताजा रिपोर्ट की मानें तो चीनी ब्रांड Xiaomi इस साल 2024 की सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाली कंपनी है। भारत में भले ही कंपनी की स्तिथि डामाडोल है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में शाओमी के फोन पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ Apple की नई iPhone 16 सीरीज को यूजर्स कम पंसद कर रहे हैं। iPhone 15 के मुकाबले इस सीरीज के प्री-ऑर्डर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है।
Samsung पिछले कुछ समय से ग्लोबल मार्केट लीडर बना हुआ है। 2023 की आखिरी तिमाही को छोड़ दिया जाए तो दक्षिण कोरियाई ब्रांड का मार्केट शेयर बढ़ा है। वहीं, शाओमी 2023 की शुरुआत से अब तक लगातार ग्रोथ कर रहा है।
यह भी पढ़ें – 23 सितंबर को Samsung करने वाला है धमाका, ला रहा तगड़े फीचर वाला सस्ता फोन