इस युवक ने अपनी पोर्शे कार के साथ स्टंट करके दिखाया.कार के साइलेंसर से इस युवक ने सिगरेट जाने की कोशिश की.सिगरेट तो जल गई साथ ही ये शख्स हादसे का शिकार भी हो गया.
नई दिल्ली. हैदराबाद में एक युवक ने अपनी पोर्शे कार के साथ जो स्टंट करके दिखाया, उससे सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. अपनी करोड़ों की कीमत की कार की मदद से इस शख्स ने सिगरेट जलाने की कोशिश की. वो कार की धुआं निकलने वाली जगह पर सिगरेट लेकर पहुंचा. उसका मकसद वहां से निकले वाली हल्की आग की मदद से सिगरेट को जलाना था. अपनी इस कोशिश में यह शख्स घायल भी हो गया. उसका हाथ तक जल गया. यह वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर सामने आया, लोगों ने युवक की जमकर क्लास लगाई.
असद खान नाम के इस लड़के के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. उसने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “सिगरेट जलाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? मैं स्मोकिंग नहीं करता. स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. यह रेसिंग येलो शेड में पोर्श 718 केमैन की खासियत है.” वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कार के पीछे खड़ा है. शायद कार न्यूट्रल गियर में थी. खान ने हाथ में सिगरेट पकड़ी और उसे जलाने की कोशिश की.