नई दिल्ली (UP Schools Closed). उत्तर भारत के ज्यादातर प्रदेशों में जनमाष्टमी का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास अवसर पर छोटे बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में तैयार होकर अपनी भोली और मोहक अदाओं से सभी का दिल जीतते हैं. उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 5 दिन लगातार छुट्टी मिलने से जनमाष्टमी का मजा दोगुना हो गया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के चलते कई जिलों में 5 दिनों की छुट्टी घोषित कर दी गई है.
अगस्त महीना छुट्टियों से भरपूर था. बारिश के चलते बीच-बीच में कई दिन तक स्कूल बंद रहे (August Holiday List). स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन जैसे उत्सव भी इसी महीने में मनाए गए. इन दोनों ही अवसरों पर लॉन्ग वीकेंड मनाने का मौका मिल गया. अब अगस्त के आखिरी हफ्ते में भी कई छुट्टियां पड़ने से बच्चों के साथ ही बड़े भी मौज में हैं. जानिए यूपी में कहां-कहां 5 दिनों तक स्कूल बंद हैं और जनमाष्टमी (Janmashtami 2024 Date) की छुट्टी किसे मिलेगी.
Janmashtami Holiday: जनमाष्टमी पर फिर बना लॉन्ग वीकेंड
इस साल कृष्ण जनमोत्सव यानी जनमाष्टमी का पावन उत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा. 26 अगस्त को सोमवार होने से यह स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चों के साथ ही ऑफिस गोइंग लोगों के लिए भी लॉन्ग वीकेंड बन गया है (Long Weekend in August). दरअसल, ज्यादातर स्कूल-कॉलेजों और ऑफिस में शनिवार-रविवार की छुट्टी रहती है. जिनका वीकेंड शनिवार-रविवार, दो दिनों का होता है, उन्हें सोमवार को भी छुट्टी मिलने से 3 दिन लगातार हॉलिडे मिल गई है.
यह भी पढ़ें- UPSC परीक्षा में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल, सरकारी नौकरी चाहिए तो फटाफट दें जवाब
यूपी के स्कूल 5 दिन बंद रहेंगे
उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा 23 से 31 अगस्त के बीच होगी. यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 46 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 1174 केंद्र बनाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के जिन 67 जिलों में स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां 5 दिनों तक बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है. अकेले लखनऊ में ही 81 स्कूल बंद हैं.
यह भी पढ़ें- आसान नहीं है करोड़पति बनना, कैसे दे सकते हैं अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब?
Tags: School closed, Sri Krishna Janmashtami, UP Police Exam, UP School
FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 11:23 IST