हर महीने की शुरुआत में देश दुनिया में कई पुराने नियमों को बदल नए नियम लागू किए जाते हैं। आज 1 सितंबर 2024 से भी कई सारे नए नियम लागू हो गए हैं। अगर आप स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आज काम की खबर है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ नियम लागू किए गए हैं जिन्हें आपके लिए जानना जरूरी है।
अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं या फिर रोज रोज नए-नए ऐप्लिकेशन्स डाउनलोड करते हैं तो आपको लिए ट्राई और गूगल के नए नियम को जानना चाहिए। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी ट्राई ने आज से एक नया नियम लागू कर दिया है जिसका असर सीधे तौर पर मोबाइल यूजर्स पर पड़ने वाला है। आइए आपको TRAI और गूगल के नए नियमों के बारे में बताते हैं।
मोबाइल यूजर्स को देर से मिलेंगे OTP
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने मोबाइल यूजर्स को स्पैम और फर्जी कॉल से छुटकारा दिलाने के लिए नया नियम लागू कर दिया है। ट्राई के नए नियम से बैंकिंग और ऑनलाइन पेमेंट के दौरान आने वाले ओटीपी पर बड़ा असर पड़ सकता है। आपको बता दें कि ट्राई की तरफ से जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल को एक नया निर्देश जारी किया गया है। TRAI ने देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों को अनरजिस्टर्ड नंबर को तुरंत ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं। ट्राई के इस नियम से ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट के दौरान आपको देर से ओटीपी मिल सकते हैं।
Google का नया नियम
टेक दिग्गज गूगल ने आज 1 सितंबर 2024 से प्ले स्टोर की नई पॉलिसी को लॉगू कर दिया है। गूगल आज से प्ले स्टोर पर मौजूद फर्जी ऐप्स को लेकर सख्त कदम उठाने जा रहा है। गूगल के मुताबिक 1 सितंबर से प्ले स्टोर पर मौजूद फर्जी ऐप्स को हटाने का का शुरू किया जाएगा। गूगल उन सबी ऐप्स को अपने प्ले स्टोर से रिमूव करने जा रहा है जो लो क्वालिटी ऐप्स हैं। कंपनी के मुताबिक लो क्वालिटी ऐप्स मैलवेयर का सोर्स हो सकते हैं जो मोबाइल यूजर्स के डाटा के लिए हानिकारक हो सकते हैं। गूगल का नया नियम स्मार्टफोन यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक बढ़िया कदम हो सकता है।
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले Vivo T3 Ultra की प्राइस हुई लीक, लो प्राइस में मिलेंगे धांसू फीचर्स