Sonipat Murder: हरियाणा के सोनीपत में युवा शराब कारोबारी की हत्या


सोनीपत.  हरियाणा के सोनीपत के गांव भिगान से एक शख्स की चाकू से गोदकर का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंकित नाम का युवक शख्स अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. शराब के नशे में मामूली कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. मुरथल थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव भिगान का रहने वाला अंकित का शराब कारोबार करता था. गुरुवार को अंकित और परिजन दिल्ली गए थे. इस दौरान जैसे ही वह घर पहुंचा तो उसे फोन आया और फिर वहां से चला गया. अंकित के घर से जाने के बाद उसके परिवार के सदस्यों को फोन आया कि अंकित पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा है और अंकित को लेकर एक निजी अस्पताल गए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सोनीपत के नागरिक अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया.

अंकित के परिजनों ने बताया कि रोहित नाम के शख्स ने अंकित पर चाकू से हमला किया है. इसके बाद अंकित की मौत हो गई. परिजन किसी आपसी रंजिश से तो मना कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि कुछ समय पहले कोई कहासुनी हुई थी. फिलहाल, मुरथल थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंकित नाम के शख्स पर चाकू से हमला किया गया है. अंकित और रोहित ने बैठकर पहले शराब की थी और उसके बाद नशे में मामूली कहासुनी हुई थी. चाकू के हमले के बाद उसकी मौत हो गई है. रोहित नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Tags: Haryana news, Haryana news live, Sonipat news today



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *