Samsung ने चुपके से एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन 6000mAh की दमदार बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। दक्षिण कोरियाई ब्रांड ने कुछ महीने पहलेGalaxy M15 5G को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन का Prime Edition लॉन्च किया है, जो स्टाइलिश बैक पैनल के साथ आता है। कंपनी अपने इस सस्ते फोन के साथ 4 साल तक मेजर OS अपग्रेड ऑफर कर रही है।
Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition की कीमत
सैमसंग का यह फोन भारत में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया है। फोन 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन के अन्य दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 11,999 रुपये और 13,499 रुपये है। कंपनी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक साइट के साथ-साथ Amazon पर भी लिस्ट किया गया है। इसे तीन कलर वेरिएंट्स- ब्लू टोपाज, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीद पर 250 रुपये का कूपन और 750 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह से यह फोन 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है।