PM Modi Speech: पीएम मोदी ने एक लाख युवाओं से क्‍या की अपील? जानकर आप भी हो जाएंगे खुश!


Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए गए अपने भाषण में एक लाख युवाओं से राजनीति में आने की अपील की. उन्‍होंने कहा कि देश के एक लाख युवाओं को राजनीति में आने की जरूरत है, हालांकि उन्‍होंने ऐसे युवाओं के सामने एक शर्त भी रखी. उन्‍होंने कहा कि ऐसे युवा राजनीति में आगे आए, जो गैर राजनीतिक परिवार से हों यानि कि उनके घर में कोई राजनीतिक व्‍यक्‍ति न हो. पीएम मोदी राजनीति में परिवारवाद व जातिवाद को लेकर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे थे. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि राजनीति में नए लोगों को अवसर मिलना चाहिए. ये ऐसे लोग होने चाहिए जिनके परिवारों का पहले से कोई राजनीतिक बैकग्राउंड न हो.

क्‍या बोले पीएम मोदी
लाल किले से अपने भाषण में पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि ‘मैं एक चिंता हमेशा कहता हूं परिवारवाद, जातिवाद भारत के लोकतंत्र को बहुत नुकसान कर रहा है. देश की राजनीति को हमें परिवारवाद और जातिवाद से मुक्ति दिलानी होगी. उन्‍होंने आगे कहा कि राजनीतिक दलों को परिवारवाद से बचाने के लिए ऐसे एक लाख युवाओं को राजनीति में आगे आना होगा जिनका फैमिली बैकग्राउंड राजनीतिक न हो. यानि ऐसे परिवारों के युवा आगे आएं जिनका राजनीति से कोई संबंध नही रहा हो.

कहीं से भी करें शुरुआत 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि ऐसे एक लाख युवा कहीं से भी राजनीतिक शुरूआत करें. उन्‍होंने कहा कि ऐसे एक लाख लोग चाहे ग्राम पंचायत में आएं, नगरपालिका में आएं, जिला परिषदों में आएं, चाहे विधानसभाओं में आएं या लोकसभा में आएं. जिनका कोई राजनीतिक इतिहास न हो, ऐसे फ्रेश लोग राजनीति में आएं. पीएम मोदी ने इसे एक मिशन की तरह बताया उन्‍होंने कहा कि हम जल्‍द ही राजनीति में ऐसे एक लाख नौजवान लाना चाहते हैं जिनके परिवार से माता-पिता, भाई-बहन, चाचा ताऊ आदि कोई भी राजनीति में न रहे हों.

जो दल पसंद आए उसे करें ज्‍वाइन
पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने युवाओं से अपील के साथ यह भी कहा कि इसके लिए किसी एक दल मे बंधने की भी जरूरत नहीं है उन्‍हें जिस दल में मन लगे वहीं जाएं, लेकिन राजनीति में आएं. ऐसे युवा किसी भी दल में जाएं. उनको जो पार्टी पसंद आए, उसी में जाएं. ऐसा होने से परिवारवाद जातिवाद से मुक्ति मिलेगी. लोकतंत्र को समृद्धि मिलेगी. इससे नई सोच आएगी, नई शक्ति आएगी और लोकतंत्र मजबूत होगा.

Tags: Independence day, MP Narendra Modi, PM Modi, Pm modi latest news, Pm modi news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *