नई दिल्ली. पीएम मोदी यूक्रेन और पोलैंड की सफल यात्रा के बाद देश लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस के दो दुश्मन देशों का एक साथ दौरा करना दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सोशल साइट्स पर इस दौरे की खूब चर्चा कर रहे हैं. खासकर, भारत में पीएम मोदी के आलोचक रहे लोगों का मन भी डोलने लगा है. वे लोग भी अब इस यात्रा का गुणगान करने से थक नहीं रहे हैं. ये लोग मोदी की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं कि रूस के साथ दशकों पुरानी दोस्ती की परवाह न करते हुए पीएम मोदी ने बड़ा दिल दिखाया है. पीएम मोदी ने जिस तरह से यूक्रेन के राष्ट्रपति के कंधे पर हाथ रखा उसे दुनिया याद रखेगी.
दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत के रुख को लेकर कुछ लोग देश के अंदर नाराज चल रहे थे. वैसे लोगों को इस यात्रा से खुशी हो रही है. आपको बता दें कि पोलैंड के जर्मनी के साथ तो अच्छे संबंध हैं. लेकिन, रूस के साथ उसके उतने अच्छे संबंध नहीं हैं. इसी तरह यूक्रेन रूस के साथ पिछले कई महीनों से युद्ध लड़ रहा है. ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ दोस्ती की परवाह न करते हुए जो बड़ा दिल दिखया है उससे मोदी विरोधी भी तारीफ करने से थक नहीं रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों के एक्स पर पोस्ट काफी वायरल हो रहे हैं.
मुझे प्रधानमंत्री @narendramodi की ये तस्वीरें आज बहुत अच्छी लगी
जिस देश ने दो साल के युद्ध में हज़ारों लोग ( सैनिक-असैनिक ) गँवा दिए हों , शहर के शहर खो दिए हों – उस देश के राष्ट्राध्यक्ष के कंधे पर हमदर्दी का ये हाथ पूरी दुनिया कई साल तक याद रखेगी।
— Vinod Kapri (@vinodkapri) August 23, 2024