OnePlus के इन दो मॉडल में आई बड़ी खराबी, लाखों यूजर्स परेशान, रिपेयर कराने का खर्च 42 हजार रुपये


OnePlus- India TV Hindi

Image Source : FILE
OnePlus

OnePlus के लाखों यूजर्स इस समय परेशान हैं। कुछ समय पहले वनप्लस के फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत आई थी, जिसके बाद कंपनी ने फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया था। अब वनप्लस के स्मार्टफोन में मदरबोर्ड की खराबी आ रही है, जिसे रिपेयर कराने का खर्च 42 हजार रुपये तक है। वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 और OnePlus 10 Pro में यूजर्स को यह दिक्कत आ रही है। कई यूजर्स ने इसे लेकर शिकायत की है।

फोन हो रहा शट-डाउन

OnePlus Club ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन दोनों फोन में आई दिक्कत को लेकर पोस्ट किया है। मदरबोर्ड में दिक्कत आने की वजह से फोन चलते-चलते हैंग होने लगता है और शटडाउन हो रहा है। वनप्लस की तरफ से इस दिक्कत को लेकर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और न ही इससे समाधान के बारे में जानकारी शेयर की गई है।

42 हजार रुपये का खर्च!

वनप्लस कम्युनिटी वेबसाइट पर इस दिक्कत को लेकर कई यूजर्स ने अपनी शिकायत दर्ज की है। एक यूजर ने बताया कि फोन में पहले सॉफ्टवेयर की दिक्कत आई और जब वो फोन को सर्विस सेंटर लेकर गया तो पता चला कि फोन का मदरबोर्ड खराब हो गया है, जिसके लिए 27 हजार रुपये का खर्च आएगा। वहीं, एक यूजर ने अपने पोस्ट में बताया कि उसके फोन के मदरबोर्ड को रिपेयर कराने के लिए 42 हजार रुपये मांगे गए।

OnePlus 9 और OnePlus 10 Pro इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ने वनप्लस कम्युनिटी पर मदरबोर्ड में आने वाली दिक्कत की वजह से फोन के हैंग करने और ओवरहीटिंग की समस्या को रिपोर्ट किया है। कई यूजर्स के फोन अचानक से शटडाउन हो गए और स्क्रीन पूरी तरह से ब्लैक हो गई। वनप्लस 8 सीरीज के कई फोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत आई थी, जिसके बाद कंपनी ने स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर किया था। वहीं, हाल में लॉन्च हुए OnePlus Nord 4 में भी ग्रीन लाइन की दिक्कत देखी गई है।

यह भी पढ़ें – Vivo T3 Pro भारत में लॉन्च, 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले समेत मिलते हैं तगड़े फीचर्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *