NIRF Ranking: कौन बना देश का सबसे टॉप कॉलेज, यहां देख लें टॉप 10 कॉलेजों की लिस्‍ट


NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से एनआईआरएफ रैंकिंग जारी कर दी गई है, जहां इस लिस्‍ट में टॉप यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेजों के बारे में बताया गया है, वहीं देश के टॉप कॉलेजों की भी सूची जारी की गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को एनआईआरएफ रैंकिंग की. इस वर्ष देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की लिस्‍ट में सबसे टॉप पर हिन्‍दू कॉलेज है एनआईआरएफ रैंकिंग में हिन्‍दू कॉलेज को पहला स्‍थान मिला है. आइए यहां देख लीजिए देश के टॉप 10 कॉलेजों की लिस्‍ट.

देश के टॉप 10 कॉलेजों में कौन कौन?
देश के टॉप 10 कॉलेजों में से 6 कॉलेज तो सिर्फ दिल्‍ली से ही हैं. इसके अलावा अन्‍य चार में कोलकाता कोयम्‍बटूर चेन्‍नई के कॉलेज शामिल हैं. इस लिस्‍ट में भी दिल्‍ली का हिन्‍दू कॉलेज सबसे टॉप पर है, जिसके बाद नंबर आता है मिरांडा हाउस का. इस कॉलेज को एनआईआरएफ रैंकिंग में दूसरा स्‍थान मिला है. तीसरे स्‍थान पर सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली का नाम है. कोलकाता का राम कृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज चौथे स्‍थान पर है.

देश के टॉप 10 कॉलेज

1.हिंदू कॉलेज, दिल्ली

2.मिरांडा हाउस, दिल्ली

3 सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली

4.राम कृष्ण मिशन विवेकानन्द सेंटेनरी कॉलेज, कोलकाता

5. आत्‍मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्‍ली

6.सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

7- पीएसजीआर कृष्णम्मल महिला कॉलेज, कोयंबटूर

8- लोयोला कॉलेज, चेन्नई

9- किरोड़ी मॉल कॉलेज, दिल्ली

10-लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन, दिल्ली

NIRF Ranking 2024: कौन सी यूनिवर्सिटी है टॉप पर और कौन सी है फिसड्डी? सरकार ने जारी की लिस्ट, तुरंत करें चेक

Tags: Delhi, Education news, Government College



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *