IPS VC.Sajjanar Story, Kolkata rape case, Hyderabad Rape Murder Case: सोशल मीडिया पर लोग एक आईपीएस अधिकारी की फोटो के साथ लिख रहे हैं- हमें ऐसे ही बहादुर अधिकारियों की जरूरत है. दरअसल, वर्ष 2019 में हैदराबाद में भी कोलकाता की तरह एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना हुई थी, जिसके बाद इस आईपीएस अधिकारी ने महज 4 दिन के अंदर उन चारों रेपिस्टों को ऐसी सजा दी कि वह वापस दुनिया नहीं देख पाए, यानि इस अधिकारी ने घटना में शामिल चारों रेपिस्टों को एक एनकाउंटर में मार गिराया, हालांकि इस घटना के बाद इस आईपीएस भी सवाल भी उठे, लेकिन अब कोलकता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद इस आईपीएस अधिकारी को याद किया जा रहा है. आइए जानते हैं कौन हैं ये आईपीएस?
IPS officer: कौन हैं ये आईपीएस?
इस आईपीएस अधिकारी का नाम है वीसी सज्जनार. वीसी सज्जनार एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में जाने जाते हैं. आईपीएस सज्जनार 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. आंध्र प्रदेश के पुलिस विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. यही नहीं वह तेलंगाना के वारंगल और मेदक में एसपी के पद पर भी रहे. मेदक में उन्होंने बतौर एसपी एक अफीम तस्कर का एनकाउंटर किया था. इस तस्कर पर एक पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या के आरोप थे. उन्होंने आईजी स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच में रहते हुए नइमुद्दीन का भी एनकाउंटर किया था, जिसे नक्सली बताया गया. बाद में वर्ष 2019 में हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर में भी उनका नाम आया. उस टीम की अगुवाई आईपीएस वीसी सज्जनार ही कर रहे थे.
IPS VC Sajjanar: बलात्कारियों का किया था एनकाउंटर.
Hyderabad Rape Murder Case: जब हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुआ था गैंगरेप
6 दिसंबर 2019 को हैदराबाद के चटनपल्ली इलाके में हाइवे के पास एक युवती का जला हुआ शव मिला. बाद में उसकी पहचान एक वेटरनरी डॉक्टर के रूप में की गई. पुलिस ने जो कहानी बताई उसके मुताबिक 27 नवंबर 2019 को इस डॉक्टर का अपहरण किया गया और उसके बाद उसके साथ रेप किया गया. दरिंदगी करने के बाद हैवानों ने इस महिला डॉक्टर की हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया गया. इस घटना की चर्चा पूरे देश में होने लगी. पूरा देश हैदराबाद रेप केस के बाद उबल पड़ा.
Hyderabad encounter Case: चार दिन में हो गया आरोपियों का एनकाउंटर
इस केस की जांच आईपीएस वीसी सज्जनार को सौंपी गई थी. उस समय वह साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर थे. इस घटना के चार दिन के अंदर पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया. पुलिस ने जो कहानी बताई उसके अनुसार क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया था. जहां पर आरोपियों को महिला डॉक्टर का फोन तलाशने के लिए गाड़ी से नीचे उतारा गया, जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर धावा बोल दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने दो पुलिस वालों के हथियार भी छीन लिए और इससे हमला करने लगे. पुलिस ने कई बार उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं मानें. पुलिस ने भी इधर से जवाबी फायरिंग की, जिसमें चारों आरोपी ढेर हो गए. देश भर में इस पुलिस अधिकारी की वाहवाही भी हुई थी, तो कुछ ने आलोचना भी की. हालांकि बाद में इस एनकाउंटर को लेकर कई सवाल भी हुए. मामला कोर्ट पहुंचा. तब कोर्ट की एक बेंच ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था.
Kolkata doctor murder case: कोलकाता की घटना पर किसने किया याद
कोलकाता की घटना के विरोध में कई बॉलीवुड सितारें भी उतरे. इसी क्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर 2019 के हैदराबाद केस का जिक्र किया और बलात्कारियों को गोली मारने की मांग की. अमीषा ने कोलकता की घटना को हैदराबार रेप केस से जोड़कर लिखा कि हैदराबाद में एक 27 वर्षीय डॉक्टर के साथ रेप केस में 4 दिन में ही आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया था. अमीषा ने यह भी लिखा कि वह आईपीएस हैं, जिन्होंने हैदराबाद डॉक्टर रेप मामले में रेपिस्टों को गोली मार दी थी. भारत के इतिहास में पहली बार एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने बलात्कारियों को गोली मारी थी. हालांकि अमीषा के अलावा भी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आईपीएस वीसी सज्जनार को याद किया जा रहा है.
Tags: IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 14:38 IST