IPL 2025: काव्या मारन की SRH इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, केवल एक ही भारतीय प्लेयर


Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi

Image Source : PTI
IPL 2025 SRH इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

IPL 2025 SRH Retantion: आईपीएल का खुमार एक बार फिर से चढ़ना शुरू हो गया है। अभी अगले सीजन में वक्त है, लेकिन बीसीसीआई ने जो रिटेंशन रूल्स जारी किए हैं, उसके बाद फैंस और टीमों के बीच गहमा गहमी बढ़ रही है। इस बार के आईपीएल के पहले टीमें अधिक से अधिक 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं। इससे जहां कुछ फ्रेंचाइजियों की बांछे खिली हुई हैं, वहीं कुछ की टेंशन बढ़ गई है। इस बीच बात अगर एसआरएच की करें तो इस टीम के लिए अपने खिलाड़ियों की लिस्ट बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। चलिए जरा जानते हैं कि काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद की टीम किसे रिटेन कर सकती है। 

सनराइजर्स हैदराबाद रहती है विदेशी खिलाड़ियों पर ज्यादा​ निर्भर 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास विदेशी खिलाड़ियों की लंबी चौड़ी फौज रहती है। टीम के पास भले ही कोई स्टार भारतीय खिलाड़ी ना हो, लेकिन टीम विदेशी प्लेयर्स से इस कमी को दूर करती रही है। यही कारण है कि जब रिटेंशन के नियमों को लेकर बीसीसीआई और टीमों के बीच मीटिंग हुई थी, तब काव्या मारन ने ​देसी और विदेशी खिलाड़ियों की संख्या निर्धारित ना करने की मांग की थी। जिसे बीसीसीआई ने मान भी लिया है। यानी टीम अब कितने भी भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। 

पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडन मारक्रम और अभिषेक शर्मा हो सकते हैं रिटेन 

अब एसआरएच की संभावनाओं की बात की जाए तो पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन और एडन मारक्रम को रिटेन कर सकती है। वहीं भारतीय खिलाड़ी के रूप में उनके पास अभिषेक शर्मा जैसा धाकड़ सलामी बल्लेबाज भी है। यानी टीम पूरे पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकती है। जहां तक पैसों या सैलरी की बात करें तो हो सकता है कि पैट कमिंस पहले रिटेंशन हों, जिन्हें 18 ​करोड़ रुपये दिए जाएं। टीम के दूसरे नंबर के रिटेंशन ट्रेविस हेड हो सकते हैं, जिन पर टीम 14 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। तीसरे रिटेंशन के रूप में टीम अभिषेक शर्मा के साथ जा सकते हैं। जिनके लिए टीम को 11 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसके बाद चौथे खिलाड़ी को फिर से 18 करोड़ रुपये रिटेंशन के देने होंगे। इसके लिए हे​नरिक क्लासेन बेहतर विकल्प हो सकते हैं, वहीं टीम अगर पांचवें रिटेंशन की ओर भी जाएगी तो उसके लिए एडन मारक्रम जैसा खिलाड़ी है, जिसके लिए वे 14 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। 

अभी ऐसा है हैदराबाद का आईपीएल स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, उपेन्द्र सिंह यादव, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, एडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, ट्रेविस हेड, अनमोलप्रीत सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अभिषेक शर्मा, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, टी. नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, वानिंदु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, फजलहक फारूकी, जथावेध सुब्रमण्यन।

यह भी पढ़ें 

रोहित शर्मा ने तो गर्दा उड़ा दिया, एक हाथ में चिपका कैच, हो गई बल्ले बल्ले

आयरलैंड ने जीता दूसरा टी20 मैच, बांग्लादेश ने टी20 सीरीज के लिए किया अपने स्क्वाड का ऐलान, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *