IPL 2025 का आयोजन अगले साल होना है लेकिन अभी से ही सभी 10 टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। पिछले महीने IPL रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा होने के बाद अब टीमें रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बनाने में जुटी हैं जिसको बीसीसीआई के पास जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। इससे 2 दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ खिलाड़ी ने भारतीय उपमहाद्वीप में बल्ले से कमाल करते हुए DC टीम ओनर और मैनेजमेंट को इम्प्रेस कर दिया है। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स हैं जिन्होंने रिटेंशन से 2 दिन पहले बल्ले से धमाकेदार पारी खेलते हुए बड़ा कारनामा कर दिया है।
दरअसल, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के पहले ही दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया। सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी ने टी ब्रेक से पहले अपने टेस्ट करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ा। उन्होंने 146 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। इसके कुछ देर बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने भी अपना पहला टेस्ट सैकड़ा जड़ते हुए धमाका कर दिया। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक जड़ा जो उनका टेस्ट में पहला शतक भी है।
ट्रिस्टन स्टब्स ने शतक से रचा कीर्तिमान
भारतीय उपमहाद्वीप में ट्रिस्टन स्टब्स के बल्ले से आया ये शतक कई मायनों में खास है। स्टब्स ने अपने 5वें टेस्ट की 9वीं पारी में पहला शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया। उन्होंने टोनी डी जोर्जी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। दरअसल, टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स की जोड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023-2025 चक्र में दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी बन गई हैं। इस जोड़ी ने रोहित शर्मा और गिल की जोड़ी को पीछे छोड़ा।
WTC 2023-2025 चक्र में दूसरे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी
- 253 – अब्दुल्ला शफीक और शान मसूद बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024
- 201 – टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2024
- 171 – रोहित शर्मा और शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, धर्मशाला, 2024
- 155* – यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, राजकोट, 2024
- 147 – दिनेश चांदीमल और दिमुथ करुणारत्ने बनाम न्यूजीलैंड, गॉल, 2024
यह भी पढ़ें:
भारतीय ऑलराउंडर ने मचाया तहलका, आईसीसी रैंकिंग में रच दिया कीर्तिमान
टेस्ट सीरीज के लिए हो गया स्क्वाड का ऐलान, टीम में पहली बार धाकड़ ऑलराउंडर की अचानक एंट्री