iPhone 17 Pro होगा नया डिजाइन, चिपसेट में भी हो सकता है बदलाव, जानें अपकमिंग आईफोन की नई लीक्स


iPhone 17, iPhone 17 Leaks, iPhone 17 Price, Upcoming iPhone, iPhone 17 design, iPhone 17 Camera- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
iPhone 17 Pro में ग्राहकों को कई बड़े अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं।

एप्पल ने सितंबर महीने में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। Apple की तरफ से iPhone 16 को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया था। लेकिन iPhone 17 में इससे बढ़कर भी कुछ तगड़े फीचर्स मिल सकते हैं। एप्पल iPhone 17 सीरीज को अगले साल सितंबर महीने में लॉन्च कर सकता है लेकिन इसको लेकर अभी से लीक्स आने लगी हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो iPhone 17 Pro में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। 

iPhone 16 में कंपनी ने यूजर्स के लिए 4 धांसू मॉडल्स लॉन्च किए थे। इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल थे। इसी तरह iPhone 17 सीरीज में भी चार नए आईफोन्स मिल सकते हैं। सीरीज का Pro मॉडल बेहद खास रहने वाला है। अपकमिंग आईफोन्स में मेजर अपडेट्स प्रो मॉडल्स में ही देखने को मिल सकते हैं। 

iPhone 17 के फ्रेम में होगा बदलाव

iPhone 17 सीरीज का एप्पल लवर्स बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बार नए आईफोन्स को लेकर लीक्स सामने आ चुकी हैं। लीक्स की मानें तो iPhone 17 Pro से कंपनी एक बार फिर से आईफोन में एल्युमिनियम फ्रेम की वापसी हो सकती है।  एप्पल ने iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया था।

 iPhone 17 के प्रोसेसर में होगा बदलाव

एप्पल iPhone 17 Pro में एक बड़ा बदलाव इसके चिपसेट में भी कर सका है। अपकमिंग सीरीज के प्रो मॉडल में A19 Pro चिपसेट मिल सकती है। Apple A19 Bionic चिपसेट TSMC की 3nm टेक्नोलॉजी पर बेस्ड होगी। iPhone 17 सीरीज में एप्पल 8GB से बड़ी रैम दे सकता है। 

अपग्रेड होगा कैमरा, रैम और स्टोरेज

 लीक्स में यह भी सामने आया कि इस बार कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव देखा जा सकता है। iPhone 17 में कैमरा मॉड्यूल एल्युमिनियम का बना हो सकता है। इस बार नए आईफोन ग्राहकों को फ्रंट में 24MP का सेल्फी और वीडियो कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा प्रो मॉडल्स में रियर कैमरे को भी अपग्रेड किया जा सकता है। मतलब आपको 48MP से ज्यादा का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें- Jio के 49 करोड़ यूजर्स की टेंशन दूर, Spam Calls और SMS की हमेशा के लिए होगी छुट्टी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *