iPhone 16 सीरीज की सेल आज यानी 20 सितंबर से शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी नए iPhone का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर के बाहर फैंस की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। 9 सितंबर को लॉन्च हुई नई iPhone 16 सीरीज की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से कतारों में खड़े हैं। आईफोन के दिवाने एक शख्स ने तो हद ही कर दी। iPhone 16 की झलक पाने के लिए 21 घंटे तक लाइन में लगा रहा। एप्पल ने आज से भारत समेत दुनिया के 58 देशों में iPhone 16 की बिक्री शुरू कर दी है।
iPhone 16 के लिए लंबी कतारें
दिल्ली के साकेत मॉल में Apple के फिजिकल स्टोर के बार iPhone 16 की झलक पाने के लिए सुबह से ही लंबी कतारें लग गई हैं।
राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में स्थित Apple BKC में भी नए आईफोन के लिए सुबह से ही लंबी कतरों में फैंस खड़े हैं। ये लोग मुंबई के आस-पास के शहरों से नए iPhone 16 खरीदने और उसकी झलक पाने के लिए खड़े हैं।
21 घंटों तक लाइन मे लगा रहा ‘iPhone का दीवाना’
iPhone 16 के लिए अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे एक शख्स उज्जवल शाह ने बतााय कि वो पिछले 21 घंटों से एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में खड़ा है। 19 सितंबर की सुबह 11 बजे स्टोर खुलने के साथ ही वह लाइन में लगा है। आज सुबह 8 बजे एप्पल स्टोर ओपन होते ही नए आईफोन 16 की बिक्री शुरू हो गई है। नए आईफोन को लेकर यूजर्स के बीच इस बार भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
iPhone 16 सीरीज में क्या है नया?
इस बार एप्पल ने iPhone 16 सीरीज में चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। पिछले साल की तरह ही एप्पल ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश किए हैं। नए लॉन्च हुए iPhone 16 और iPhone 16 Plus के कैमरा डिजाइन में इस बार अंतर देखने को मिलेगा। ये दोनों मॉडल A18 Bionic चिप के साथ आते हैं। वहीं, दोनों प्रो मॉडल A18 Pro Bionic चिप पर काम करते हैं। कंपनी ने प्रो मॉडल के स्क्रीन को भी अपग्रेड किया है। साथ ही, नई आईफोन सीरीज में एक्शन बटन के साथ-साथ डेडिकेटेड कैप्चर बटन देखने को मिलेगा। यही नहीं, यह पहली आईफोन सीरीज है, जो Apple Intelligence सपोर्ट के साथ आती है।
यह भी पढ़ें – Google का बड़ा फैसला, आज से बंद कर देगा करोड़ों यूजर्स का Gmail अकाउंट