iPhone 14 की कीमत में सबसे बड़ी गिरावट, Flipkart-Amazon में आया धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर


iPhone 14, iPhone 14 Discount Offer, iPhone 14 Price cut, iPhone 14 Price drop, iPhone 14 Flipkart O- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 14 सीरीज के दाम में आई बड़ी गिरावट।

अमेजन और फ्लिपकार्ट दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। दोनों ही जगह पर इस समय साल की सबसे बड़ी सेल लाइव है। अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही जगहों पर आईफोन्स पर हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 14 के दाम पहले ही कम हो चुके थे लेकिन अब सेल ऑफर में प्राइस और भी अधिक नीचे आ चुके हैं। 

अगर आप iPhone 16 और iPhone 15 नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप iPhone 14 की तरफ जा सकते हैं। फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में iPhone 14 Series के दाम में बड़ी कटौती की गई है। इस समय आप iPhone 14 से लेकर iPhone 14 Pro Max को तगड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। आइए आपको BBD Sale और अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में iPhone 14 सीरीज के ऑफर्स के बारे में बताते हैं। 

iPhone 14 Series BBD Sale Offer

iPhone 14 Discount Offer

  1. फ्लिपकार्ट में iPhone 14 का 128GB वेरिएंट इस समय 59,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन अभी BBD  Sale में इस पर 14% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके बाद आप इसे सिर्फ 50,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप 256GB वेरिएंट खरीदते हैं तो आप 12% डिस्काउंट के साथ इसे सिर्फ 60,999 रुपये में खरीद पाएंगे। वहीं iPhone 14 का 512GB वेरिएंट 25% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 66,999 रुपये में मिल जाएगा।
  2. फ्लिपकार्ट iPhone 14 Plus का 128GB वेरिएंट इस समय 69,900 रुपये में लिस्टेड है लेकिन, अभी आप इसे सेल ऑफर में 12% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 60,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 256GB वाले मॉडल को आप 11% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 70,999 रुपये और 512GB वाले वेरिएंट को आप 22% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 76,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 
  3. iPhone 14 Pro Max का 128GB वेरिएंट इस समय फ्लिपकार्ट में 1,34,900 रुपये में लिस्टेड है लेकिन आप इसे 5% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 1,27,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके 256GB वेरिएंट पर कंपनी 4% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 1,37,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

अमेजन सेल ऑफर में iPhone 14 पर हैवी डिस्काउंट 

  1. अमेजन पर इस समय iPhone 14 का 128GB वेरिएंट 69,900 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन, Great indian festival सेल में आप इसे 14% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं। iPhone 14 के 256GB वेरिएंट पर कंपनी ग्राहकों को 13% का हैवी डिस्काउंट दे रही है। इसे आप सिर्फ 69,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 
  2. अमेजन पर iPhone 14 Plus का 128GB वेरिएंट इस समय 79,600 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन अभी ऑफर में इस पर 12% का डिस्काउंट चल रहा है। आप इसे सिर्फ  69,900 रुपये में खरीद सकते हैं। iPhone 14 Plus 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है लेकिन अमेजन सेल में इस पर 20% का डिस्काउं दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 79,900 रुपये के साथ खरीद सकते हैं। मतलब आप सीधे-सीधे 20 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- लाखों क्रोम यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, ब्राउजर पर साइबर हमले का बड़ा खतरा, तुरंत करें ये काम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *