iPhone यूजर्स के लिए आया ChatGPT का यह खास फीचर, Google की बढ़ी टेंशन


iPhone 16- India TV Hindi

Image Source : APPLE
iPhone 16

Apple ने अपने iPhone और iPad यूजर्स के लिए ChatGPT का नया एडवांस फीचर जोड़ा है। कंपनी ने इससे पहले iOS 18.1 और iPadOS 18.1 के साथ चैट जीपीटी बेस्ड Apple Intelligence फीचर रोल आउट किया था। अब कंपनी ने यूजर्स के लिए ChatGPT सर्च फीचर जोड़ा है। यह एक AI बेस्ड सर्च फीचर होगा, जो रियल टाइम में यूजर्स को इंटरनेट पर मौजूद जानकारी उपलब्ध कराएगा। ChatGPT का यह फीचर Google Gemini बेस्ड सर्च की तरह ही काम करेगा।

SearchGPT

एप्पल ने अपने iPhone और iPad में AI के लिए OpenAI के साथ साझेदारी की है। इस फीचर का लाभ iPhone 16 Series, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max के अलावा लेटेस्ट चिप के साथ लॉन्च हुए iPad यूजर्स ले सकते हैं। पुराने आईफोन और आईपैड में AI फीचर सपोर्ट नहीं करता है, जिसकी वजह से यूजर्स इस लेटेस्ट फीचर का लाभ नहीं ले सकेंगे। एप्पल ने इस फीचर के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन नेटिजेन्स ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है।

ChatGPT-4o बेस्ड AI सर्च फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को ChatGPT ऐप को अपने आईफोन में इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद यूजर्स को Open SearchGPT का शॉर्टकट मिलेगा, जिसके जरिए यूजर्स इस फीचर का लाभ ले लकेंगे। यूजर्स चाहे तो SearchGPT को अपने आईफोन या आईपैड की होम स्क्रीन पर भी अलाइन कर सकते हैं। यूजर्स AI के जरिए इंटरनेट पर मौजूद जानकारी उपलब्ध कराता है। AI सर्च के जरिए मिली जानकारी का फायदा यह होता है कि यूजर्स उस जानकारी को अपने हिसाब से समराइज्ड कर सकते हैं। 

iPhone 17 Air होगा बैन?

Apple से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो कंपनी अगले साल अपना सबसे पतला स्मार्टफोन iPhone 17 Air लॉन्च करेगी। एप्पल के इस फोन को चीन में बैन किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो इस फोन के डिजाइन की वजह से इसे चीनी बाजार में लॉन्च नहीं किया जा सकता है। यह फोन इतना पतला होगा कि इसमें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट दिए जाने की गुंजाइश नहीं बचेगी। चीन में लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट होना अनिवार्य है। इसकी वजह से एप्पल को इसे लॉन्च करने में दिक्कत आ सकती है।

यह भी पढ़ें – Digital Arrest की जाल में फंसा IIT का छात्र, TRAI का अधिकारी बता लूटे लाखों, आप भी न करें ये गलती





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *