IND vs BAN: विराट कोहली के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, टारगेट पर होगी बांग्लादेश की टीम


Virat Kohli- India TV Hindi

Image Source : GETTY
विराट कोहली

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम इस सीरीज के लिए चेन्नई में अपनी तैयारियों को मजबूत कर रही है। वहीं बांग्लादेश की टीम इस सीरीज के लिए 15 सितंबर को चेन्नई पहुंच गई है। इसी बीच टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड के बेहद करीब हैं। वह इस सीरीज के पहले मुकाबले में इस रिकॉर्ड को हासिल करना चाहेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ कुछ ही रनों की जरूरत है।

इस रिकॉर्ड के बेहद करीब विराट कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान विराट कोहली अगर सिर्फ 58 रन बना लेते हैं तो वह एक खास लिस्ट का हिस्सा बन जाएंगे। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 26942 रन दर्ज हैं। विराट 58 रन बनाते ही 27000 रन के आंकड़े को छू लेंगे। विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन के आंकड़े को छूआ है। 

विराट कोहली पहले टेस्ट मैच के लिए चेन्नई में जमकर मेहनत कर रहे हैं। विराट कोहली अगले मुकाबले में अगर अगले मुकाबले में 58 रन बना लेते हैं तो वह सिर्फ 592 पारियों में 27000 रन पूरे कर लेंगे। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 27000 रन होंगे। यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27000 रन पूरे किए थे। 

टीम इंडिया में विराट की वापसी

विराट कोहली लंबे समय के बाद टेस्ट जर्सी में खेलने हुए नजर आएंगे। वह इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे। विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में खेला था। वह 8 महीनों के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है। विराट कोहली का चेन्नई में रिकॉर्ड काफी कमाल का रहा है। चेन्नई में उन्होंने 4 मैचों में 44.50 की औसत से 267 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर चेन्नई में 107 रनों का है।

यह भी पढ़ें

ऋषभ पंत या ध्रुव जुरेल, पहले टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? जानिए दोनों के रिकॉर्ड्स

बाबर आजम पर भारी पड़ा 36 साल का गेंदबाज, चैंपियंस वन-डे कप में भी जारी है खराब फॉर्म

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *