बेइमानी से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
India vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भले ही सीरीज का चौथा मुकाबला जीत गई हो, लेकिन अब इस जीत पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अपने घर पर बेइमानी पर आमादा हो गई है। ये जीत बेदाग नहीं कही जा सकती है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने भी एक फैसले पर सवाल उठाए हैं। जो ठीक भी लग रहे हैं। दरअसल मामला यशस्वी जासवाल के आउट होने का है।
टीम इंडिया के सामने रखा गया था एक बड़ा लक्ष्य
भारतीय टीम के सामने मैच की आखिरी पारी में आखिरी दिन जीत के लिए 340 रनों का टारगेट था। जो आसान तो नहीं था, लेकिन बहुत ज्यादा मुश्किल भी नहीं था। टीम इंडिया अगर कोशिश करती और शुरुआती कुछ बल्लेबाज रन बना देते तो मैच जीता भी जा सकता था। लेकिन हुआ वही, जिसका अंदेशा था। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली आउट हो गए। इसी के बाद से ये संभावना दिखने लगी थी कि भारतीय टीम अब जीत के लिए नहीं जाएगी, बल्कि मैच ड्रॉ कराने की ओर देखेगी।
यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर उठ रहे सवाल
अब क्रीज पर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत थे। दोनों ने मिलकर एक अच्छी साझेदारी भी की। लेकिन जब पंत आउट हुए तो टीम में थोड़ी हलचल हुई। अब सारी जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल पर थी, जो अच्छी तय में भी नजर आ रहे थे। पारी का 71वां ओवर लेकर आए कप्तान पैट कमिंस। इस ओवर की पांचवी बॉल पर ऐसा लगा कि जायसवाल के बैट से लगकर बॉल पीछे विकेट कीपर के दस्तानों में गई है। लेकिन मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस फैसले से नाखुश थी, टीम ने डीआरएस लिया और फैसला तीसरे अंपायर के पास रेफर कर दिया गया। ये बॉल लेग स्टंप के आसपास शॉर्ट थी। फील्ड इसके लिए तैयार थी और जायसवाल झांसे में आ गए, उन्होंने पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद विकेटकीपर कैरी के पास चली गई, जिन्होंने आगे डाइव लगाई और गेंद को जमीन से कुछ इंच ऊपर पकड़ लिया। रीप्ले में साइड से पता चला कि गेंद नीचे के ग्लव से टकराई। आरटीएस पर कोई स्पाइक नहीं था, लेकिन अंपायर शारफुद्दौला ने विजुअल सबूतों के आधार पर फैसला पलट दिया।
सुनील गावस्कर फैसले पर बिफरे
जब ये सब कुछ चल रहा था, उसी वक्त भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि स्निको मीटर में कोई भी हलचल नहीं है, इसलिए जायसवाल को आउट नहीं दिया जाना चाहिए। जब अब तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर अपना दिमाग लगाने की क्या जरूरत है, लेकिन कुछ नहीं हुआ। जायसवाल को आउट दे दिया गया। मैदान छोड़ने से पहले जायसवाल ने खुद भी अंपायार से बत की, लेकिन अंपायर ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें वापस जाने को कहा। ये मैच का टर्निंग प्वाइंट्स साबित हुआ। यहीं से टीम इंडिया पीछे हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली। लेकिन ये विवादित फैसला तो था ही।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: टीम इंडिया की हार में ये है सबसे बड़े विलेन, अपने घटिया खेल से कर दिया बेड़ा गर्क
WTC Points Table: हार के बाद टीम इंडिया को भयंकर नुकसान, ऑस्ट्रेलिया ने मारी लंबी छलांग