ICC रैंकिंग में पाकिस्तानी गेंदबाज ने मचाई खलबली, टॉप-10 में की धमाकेदार एंट्री


Noman Ali- India TV Hindi

Image Source : AP
नोमान अली आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पहुंचे सीधे 9वें नंबर पर।

आईसीसी की तरफ से जारी लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग में काफी हलचल देखने को मिली है, जिसमें कई प्लेयर्स जो पहले टॉप-10 का हिस्सा थे उनकी रैंकिंग में बड़ी गिरावट देखने को मिली जबकि कुछ नए खिलाड़ियों की टॉप-10 में एंट्री हुई है। इसमें एक नाम पाकिस्तानी टीम बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज नोमान अली का शामिल है जिनका हाल में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। नोमान ने सीधे 8 स्थानों की छलांग लगाने के साथ टॉप-10 में अब अपनी जगह बना ली है। नोमान के अलावा पाकिस्तानी टीम का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में शामिल नहीं है।

नोमान अब सीधे पहुंचे 9वें नंबर पर

नोमान अली के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 2 मैचों में खेलते हुए कुल 20 विकेट हासिल किए जिसमें उनका औसत सिर्फ 13.85 का था और इस दौरान उन्होंने 2 पारियों में 5-5 विकेट भी अपने नाम किए। नोमान ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर सीधे 8 स्थानों की छलांग आईसीसी की तरफ से जारी नई टेस्ट रैंकिंग में लगाई है, जिसमें उन्होंने वह अब 9वें नंबर पर हैं और उनके 759 रेटिंग प्वाइंट हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट भी है। नोमान ने अब तक पाकिस्तान टीम के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 पारियों में 27.66 के औसत से 67 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उन्होंने 6 बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है, जबकि एक बार मैच में 10 विकेट भी हासिल कर चुके हैं।

रबाडा बने नंबर-1 तो इन गेंदबाजों को हुआ नुकसान

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें अब नंबर-1 की पोजीशन पर साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कब्जा है, वहीं इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग में 2 स्थानों की गिरावट देखने को मिली है, जिसमें अब वह सीधे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं रवींद्र जडेजा को भी 2 स्थानों का नुकसान हुआ है और वह 8वें नंबर पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें

 

भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के लिए विरोधी कप्तान ने भरी हुंकार, बोले-दबाव में बनाए रखना होगा

भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का बड़ा फैसला, इस दिग्गज के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *