Haryana Police: हरियाणा पुलिस का DSP प्रदीप यादव गिरफ्तार, थाने में किया सरेंडर, कई दिन से था भूमिगत


हिसार. हरियाणा के हिसार के मिर्जापुर चौक के पास दी विकास मार्ग वेलफेयर सोसायटी के 2 प्लॉटों पर कब्जा करने के मामले में डीएसपी प्रदीप कुमार ने सरेंडर कर दिया और इसके बाद पुलिस ने डीएसपी को अरेस्ट कर लिया. फिलहाल एसआईटी ने डीएसपी प्रदीप यादव को अदालत में पेश किया और उसे अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. इससे पहले, मामले में तीनों आरोपियों कू पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. एसआईटी इस मामले में आरोपी राम अवतार, सुनील व सुरजीत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

जानकारी के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में एसआईटी को डीएसपी प्रदीप यादव की भूमिका मिली थी और उसके बाद से ही पुलिस डीएसपी की तलाश कर रही थी. लेकिन डीएसपी प्रदीप कुमार भूमिगत हो गए थे. प्लॉट कब्जाने के मामले में ऋषिनगर निवासी आरोपी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर की अग्रिम जमानत याचिका अदालत से खारिज हो चुकी है. उधर, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से भी जमानत याचिका को खारिज को किया कर दिया था.

Manali Girl Death: कैसे हुई प्रिसिलिया की मौत? मनाली में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बोले-पुलिस ने बरती ढिलाई

क्या है मामला

19 जुलाई यह मामला सामने आया था. एचटीएम थाना पुलिस ने इस संबंध में 19 जुलाई 2024 को सेक्टर 16-17 निवासी की शिकायत पर धोखाधड़ी से प्लॉट हड़पने का केस दर्ज किया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर राजकुमार उर्फ राजा, मुकेश, रामअवतार और सुरजीत के खिलाफ केस दर्ज किया था. एसआईटी मामले में आरोपियों को संरक्षण देने के आरोप में डीएसपी प्रदीप के आवास पर छापा मार चुकी है और कई दस्तावेज बरामद किए थे.

राजा गुर्जर ने याचिका विड्रा कर ली थी 

विकास मार्ग वेलफेयर सोसायटी के प्लॉट्स कब्जाने के मामले में मुख्य आरोपी राजकुमार उर्फ राजा गुर्जर ने हाईकोर्ट में दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से पहले ही उसे विड्रा कर लिया था. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 5 अगस्त की तारीख निर्धारित की थी. इससे पहले जिला अदालत से आरोपी राजा गुर्जर व डीएसपी प्रदीप कुमार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी. 

एसआईटी रिमांड पर डीएसपी से करेगी

पूछताछ  पुलिस एसआईटी डीएसपी प्रदीप कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. अब उम्मीद है कि कब्जाधारी गिरोह का नेटवर्क बेनकाब हो सकता है. इससे गिरोह से जुड़े अन्य पुलिस कर्मियों के नाम उजागर होने सहित अन्य सरकारी विभागों की मिलीभगत का खुलासा होगा. कब्जाधारी गिरोह ने सेक्टर 16-17 वासी सतबीर सिंह के उक्त सोसायटी में 2 प्लॉट्स कब्जा रखे थे और सतबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी थी.

Tags: Haryana news, Haryana News Today, Haryana police, Hisar news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *