15 August Independence Day 2024 Quotes: भारत वर्ष को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुए इस वर्ष 77 साल पूरे हो जाएंगे. देश को 1947 में आजादी मिली थी. कई स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने में अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी. इस बार भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. पूरे देश में हर्षोल्लास और जोश के साथ 15 अगस्त के दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. उन शूरवीरों और देश के लिए लड़ते-लड़ते अपनी जान कुर्बान कर देने वाले सभी स्वतंत्रा सेनानियों को याद कर देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर ध्वजारोहण करते हैं. स्कूलों, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थानों यहां तक कि सोसायटी में भी अब लोग इस दिन ध्वजारोहण करते हैं. पतंग उड़ाते हैं. राष्ट्रगान गाते हैं और लड्डू बांटकर एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई देते हैं.
आप भी अपने परिवार, रिश्तेदारों, प्रियजनों, दोस्तों और ऑफिस के साथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना संदेश भेजने के साथ उन्हें देशभक्ति से सराबोर उद्धरण (quotes) भेजना चाहते हैं तो यहां से कुछ स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा कहे गए चुनिंदा कोट्स भेज सकते हैं. हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा कोट्स, जिसे आप सोशल मीडिया पर भी शेयर करके सभी के दिलों में देशभक्ति का अलख जा सकते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर प्रियजनों को भेजें ये चुनिंदा कोट्स
“हमारा राष्ट्र एक वृक्ष की तरह है, जिसका मूल तना स्वराज्य है और शाखाएं स्वदेशी और बहिष्कार हैं.” -सुभाष चंद्र बोस
“नए भारत वर्ष का उदय किसानों की झोपड़ी से, हल पकड़ने वालों से, झोपड़ियों से, मोची से, सफाई करने वालों से हो.” -स्वामी विवेकानंद
“व्यक्ति को मारना आसान है, लेकिन आप उसके विचारों को नहीं मार सकते. बड़े-बड़े साम्राज्य ढह गए, लेकिन विचार हमेशा जीवित रहे.” -भगत सिंह
“जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं कर लेते, कानून द्वारा प्रदान की गई कोई भी स्वतंत्रता आपके किसी काम की नहीं है.” – बीआर अंबेडकर
“ये कभी न पूछें कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है. पूछें कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं.” – जवाहर लाल नेहरू
“हिंसक साधन हिंसक स्वतंत्रता देंगे. यह दुनिया और स्वयं भारत के लिए खतरा होगा.” – महात्मा गांधी
“यदि आपका खून नहीं भड़कता, तो यह पानी है, जो आपकी रगों में बहता है.” यदि यह मातृभूमि की सेवा नहीं है, तो युवावस्था का उत्साह किसलिए है?” – चंद्रशेखर आजाद
“सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाज़ू-ए-कातिल में है.” – रामप्रसाद बिस्मिल
इसे भी पढ़ें: Independence Day 2024 Rangoli: 15 अगस्त पर घर-ऑफिस में अपनी रंगोली को दें देशभक्ति के रंग, यहां से लें Unique आइडिया
Tags: 15 August, Independence day, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 13:01 IST