Flipkart Black Friday Sale में iPhone 15 की कीमत धड़ाम, 16% सस्ता हुआ फोन


Flipkart Black Friday Sale iPhone 15 Price Drop- India TV Hindi

Image Source : FILE
Flipkart Black Friday Sale iPhone 15 Price Drop

Flipkart Black Friday Sale में स्मार्टफोन, होम अप्लायंसेज और इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल 24 नवंबर से लेकर 29 नवंबर के बीच आयोजित की जा रही है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम की खरीद पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने दावा किया है इसमें स्मार्टफोन की खरीद पर अब तक का सबसे बेस्ट डील मिलेगा। इस सेल में iPhone 15 की खरीद पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसे मार्केट प्राइस से 16 प्रतिशत सस्ते में खरीदा जा सकता है।

iPhone 15 पर ऑफर

एप्पल के पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 की खरीद पर 16% का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। फोन की कीमत iPhone 16 के लॉन्च के बाद 10,000 रुपये कम हुई थी। इस प्राइस कट के बाद भी यूजर्स को फोन हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में मिलता है। कंपनी हर वेरिएंट पर यह डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

iPhone 15 को फ्लिपकार्ट पर 58,249 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा आईफोन 15 की खरीद पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट Flipkart-Axis बैंक कार्ड पर मिलेगा। कंपनी इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है। यही नहीं, पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 32,950 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

iPhone 15 के फीचर्स

एप्पल का यह आईफोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें डायनैमिक आईलैंड फीचर मिलेगा। साथ ही, यह सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। यह आईफोन A16 Bionic चिप के साथ आता है, जिसके साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में 48MP + 12MP का डुअल कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। 

यह भी पढ़ें – अब कुंभ में नहीं बिछड़ेंगे दो भाई! सरकार ने की बड़ी तैयारी, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए लगाए सैकड़ों टावर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *