Fahad Ahmad की हार पर तिलमिलाईं स्वरा भास्कर, पति की तस्वीर शेयर कर इलेक्शन कमिशन से मांगा जवाब


Swara Bhaskar- India TV Hindi

Image Source : X
स्वरा भास्कर-फहाद अहमद

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वारा भास्कर इस वक्त महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों से खुश नहीं लग रही है। स्वरा के पति फहाद अहमद अणुशक्ति नगर के चुनावी मैदान में थे, लेकिन एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक से वह हार गए। इस करारी हार के बाद भड़कीं स्वरा ने ईवीएम मशीन पर ही सवाल खड़े कर इलेक्शन कमिशन पर सवाल उठाया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पति की एक फोटो शेयर की जो कैप्शन की वजह से वायरल हो रही है।

फहाद अहमद की हार से गुस्साईं स्वरा भास्कर

महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी की उम्मीदवार सना मलिक ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है। इस सीट प उनके सामने एनसीपी (शरद पवार) गुट के उम्मीदवार फहाद अहमद खड़े थे। अभिनेत्री ने अपने एक्स हैंडल पर भी कुछ ऐसा लिखा है, जिसके बाद से वह अपने पोस्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे… अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुलीं उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आखिर कैसे?’

Fahad Ahmad

Image Source : INSTAGRAM

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद

हारने के बाद फहाद अहमद की पहली तस्वीर

अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली स्वरा भास्कर ने पति फहाद की हार पर रिएक्ट करते हुए इंस्टा स्टोरी पर इमोशनल तस्वीर शेयर की है, जिसमें फहाद मोबाइल फोन देख रहे हैं तो वहीं एक्ट्रेस उनके गले लगकर रोती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर कर स्वरा ने कैप्शन में लिखा- ‘लीडर’। स्वरा भास्कर का ये कैप्शन कुछ लोगों को समझ आया तो वहीं कुछ के मन में सवाल उठ रहे होंगे। वहीं अभिनेत्री का मानना है कि इवीएम मशीन के साथ के साथ छेड़छाड़ की गई है क्योंकि सुबह से होने वाली वोटिंग के बाद मशीन की बैटरी थोड़ी तो यूज होनी ही चाहिए थी।

कौन हैं सना मलिक?

भास्कर ने अपने पति फहाद अहमद के अणुशक्ति नगर सीट से पिछड़ने को लेकर बताया कि जब 19 में से 17 राउंड तक वो आगे चल रहे थे फिर दो राउंड की काउंटिंग में ऐसा क्या हुआ कि वो पिछड़ गए। अणुशक्ति नगर से फहाद अहमद को हराने वालीं सना मलिक दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी हैं। फहाद इस सीट पर 3378 वोटों से हारे हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *