BSNL अपने यूजर्स के लिए कई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान ऑफर कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 26 दिन से लेकर 395 दिन की वैलिडिटी वाले रेगुलर रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग, डेटा और वैल्यू एडेड सर्विसेज का लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने सस्ते रिचार्ज प्लान की वजह से पिछले दो महीने में 55 लाख से ज्यादा नए यूजर्स जोड़े हैं और निजी टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vodafone-Idea के यूजरबेस में सेंध लगा रहा है।
डेली 3 रुपये से कम खर्च
BSNL के पास 300 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और फ्री SMS का लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 797 रुपये में आता है यानी आपको इसके लिए डेली 3 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ेगा। इस प्लान में शुरू के 60 दिनों के लिए पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है।
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को शुरुआत के 60 दिनों के लिए डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इसके बाद 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लाभ मिलेगा। यही नहीं, इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को शुरुआत के 60 दिनों के लिए डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। अगर, आप BSNL का नंबर सेकेंडरी सिम कार्ड के तौर पर यूज कर रहे हैं तो यह प्लान आपके लिए बेस्ड हो सकता है।
BSNL 4G लॉन्च की तैयारी
BSNL से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी कमर्शियल 4G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने पिछले दिनों बताया कि 50,000 नए 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिए गए हैं, जिनमें से 41,000 टावर चालू कर दिए गए हैं। कंपनी ने 5000 मोबाइल टावर ऐसे जगहों पर लगाए हैं, जहां कोई भी टेलीकॉम ऑपरेटर नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए प्रयासरत है। केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि BSNL की 4G सर्विस अगले साल जून में चालू हो जाएगी। कंपनी ने इसके लिए 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है।
यह भी पढ़ें – Google पर गलती से भी सर्च किया यह लाइन, सबकुछ होगा हैक, हो जाएंगे ‘कंगाल’