Bigg Boss 18: सच्ची दोस्ती या झूठा दिखावा? फिर बिगड़े करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के रिश्ते


Karanveer Mehra And Shilpa Shirodkar- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस 18 में बीते रोज 54वें दिन का एपिसोड प्रीमियर किया गया था। कलर्स टीवी के इस पॉपुलर रियालिटी शो में बीते रोज जमकर धूम मची। यहां टाइम गॉड का टास्क हुआ और दोस्तों की दोस्ती की परीक्षा हो गई। एक बार फिर करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोडकर के बीच तनाव पैदा हो गया। दोनों की दोस्ती सच्ची है या फिर झूठा दिखावा, इसको लेकर दोनों कंटेस्टेंट आमने-सामने दिखे। एक बार फिर दिलचस्प ‘टाइम गॉड’ टास्क के दौरान शिल्पा शिरोडकर की अपने दोस्त करण वीर मेहरा के प्रति वफादारी की परीक्षा हुई। एक बार फिर संचालक शिल्पा शिरोडकर ने करण वीर मेहरा के खिलाफ निर्णय लिया जिससे अन्य प्रतियोगियों के बीच महत्वपूर्ण प्रतिक्रियाएं और चर्चाएं शुरू हो गईं।

ईशा सिंह बनीं नई टाइम गॉड

ईशा सिंह को टास्क का विजेता घोषित किया गया और वह ‘टाइम गॉड’ बन गईं। उनकी इस पसंद ने एक बार फिर करण वीर मेहरा के साथ उनके रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्हें दोस्त कहने के बावजूद शिल्पा के फैसले अक्सर उनके खिलाफ जाते दिखते हैं, जिससे दर्शक उनके बॉन्ड के असल नेचर का अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं। ‘टाइम गॉड’ टास्क के दौरान जहां अविनाश मिश्रा को ईशा सिंह को अपनी पीठ पर उठाना था, वहीं कर्ण वीर मेहरा को एडिन रोज को अपनी पीठ पर उठाना था। दिग्विजय राठी, कशिश कपूर, चुम दरांग और अन्य सहित कई गृहणियों ने करण वीर मेहरा का पक्ष लिया और कहा कि शिल्पा शिरोडकर को अपने फैसले में अधिक निष्पक्ष होना चाहिए था।

लाइफ में सब अनफेयर हुआ है: करणवीर मेहरा

टास्क समाप्त होने के बाद करण वीर मेहरा नहाने के लिए वॉशरूम में चले गए। उनके पीछे उनके दोस्त दिग्विजय सिंह राठी भी थे। शिल्पा के फैसले से परेशान होकर दिग्विजय ने करण से बोलने और शिल्पा से उनकी पसंद के बारे में सवाल किया। उन्हें सांत्वना देने की कोशिश करते हुए दिग्विजय ने कहा कि वह समझ सकते हैं कि करण क्या महसूस कर रहे थे। जवाब में करण ने कहा, ‘लाइफ में हमेशा सब अनफेयर हुआ है, कोई नहीं।’ बाद में नहाने के बाद करण शीशे के सामने खड़े होकर इमोशनल होते नजर आए। उन्हें कोने में लिविंग एरिया के पास बैठकर अपने दोस्तों शिल्पा और श्रुतिका अर्जुन के व्यवहार के बारे में बात करते हुए भी देखा गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *