Apple के अगले साल लॉन्च होने वाले सबसे पतले iPhone 17 Air (iPhone 17 Slim) पर बैन लग सकता है। इस फोन का डिजाइन एप्पल के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकता है। एप्पल का यह सबसे पतला आईफोन चीन में बैन किया जा सकता है। पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल अगले साल रेगुलर iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ iPhone 17 Air को लॉन्च करेगा। कंपनी अपने Plus वाले मॉडल को Air या Slim के साथ रिप्लेस कर सकता है।
डिजाइन बना सिरदर्द
एप्पल के इस सबसे पतले आईफोन के डिजाइन में कंपनी बहुत बड़ा बदलाव करने वाली है। अपकमिंग आईफोन की मोटाई इतनी पतली होगी कि इसमें फिजिकल सिम कार्ड लगाए जाने का प्रावधान नहीं होगा। iPhone 17 Air में कंपनी दो eSIM कार्ड का ऑप्शन दे सकती है। फोन को पतला बनाने के लिए इसके हार्डवेयर में भी बदलाव किया जाएगा। चीन के टेलीकॉम नियमों के मुताबिक, किसी भी फोन में फिजिकल सिम कार्ड का होना अनिवार्य है। ऐसे में यह आईफोन चीन में बैन किया जा सकता है।
चीन एप्पल के लिए भारत की तरह ही महत्वपूर्ण मार्केट रहा है। अकेले चीन का योगदान ग्लोबल आईफोन की बिक्री में 19 प्रतिशत का है। ऐसे में आईफोन के 19 प्रतिशत ग्राहक कम हो सकते हैं, जिसकी वजह से एप्पल को भारी रेवेन्यू का नुकसान हो सकता है। iPhone 17 Air की मोटाई 5 से 6 मिलीमीटर के बीच रहने की संभावना है। ऐसे में इसमें फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट के लिए जगह बनाना मुश्किल है।
चीन में लॉन्च करने के लिए करना होगा यह काम
रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी मार्केट में iPhone 17 Air को लॉन्च करने के लिए कंपनी को इसे रिडिजाइन करना होगा या फिर कोई यूनीक हाईब्रिड मॉडल तैयार करना होगा। इसके अलावा एप्पल अपने अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज के लिए इन-हाउस 5G मॉडल डेवलप कर रहा है, जो मौजूदा Qualcomm के चिप की परफॉर्मेंस के मुकाबले कमजोर साबित हुआ है। iPhone 17 सीरीज को अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। अब देखना है कि चीन से इसे रेगुलेटरी सर्टिफिकेट मिलता है या नहीं। हालांकि, भारत में इसे लॉन्च होने में कोई दिक्कत नहीं है। भारत की तीनों लीडिंग टेलीकॉम कंपनियां eSIM कार्ड उपलब्ध कराती है, जिसकी वजह से यूजर्स को फोन खरीदने में कोई परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – Flipkart Black Friday Sale में iPhone 15 की कीमत धड़ाम, 16% सस्ता हुआ फोन