बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर 50 सालों से राज करने वाली एक्ट्रेस शबाना आजमी ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। एक्ट्रेस 74 साल की हो गई हैं, मगर उन्होंने अपना 50 जन्मदिन सेलिब्रेट किया। क्या एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की तरह आप भी हैरत में पड़ गए? जी हां, शबाना आजमी ने कुछ अलग किया है। उन्होंने 74वें जन्मदिन पर बॉलीवुड फिल्मों में अपने 50 साल को सेलिब्रेट किया है। एक्ट्रेस को फिल्मी दुनिया में आए हुए 50 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके करीबी लोग पार्टी में शामिल हुए। इसमें बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस भी नजर आईं। वहीं फराह खान में इसी बर्थडे पार्टी से एक फनी वीडियो भी पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
फराह खान ने अलग अंदाज में दी बधाई
फराह खान, विद्या बालन, दीया मिर्जा, उर्मिला मातोंडकर, ऋचा चड्ढा, शिबानी दांडेकर, अली फजल और तन्वी आजमी समेत कई मशहूर हस्तियों ने बुधवार शाम शबाना आजमी के जन्मदिन सेलिब्रेशन में शिरकत की। इनमें से कई ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। फराह खान ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पहले एक फूलों के बुके को दिखाया, जिसे 50 के शेप में डिजाइन किया गया था। इसकी झलक दिखाते हुए उन्होंने कैमरा शबाना आजमी की ओर किया और कहा, ‘हम लिविंग लेजेंड शबाना आजमी के 50वें जन्मदिन पर हैं। 50वां जन्मदिन वाकई?’
यहां देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/DADyRb6yhv1/?utm_source=ig_web_copy_link&…
विद्या और उर्मिला ने भी की मस्ती
तभी शबाना आजमी के पास उर्मिला मातोंडकर आती हैं और उन्हें गले लगा लेती और वो भी फराह के सवाल में शामिल हो जाती हैं और पूछती हैं, ’50वां? यह आपका 50वां है?’ विद्या बालन भी उनके साथ शामिल हुईं और कहा, ‘नहीं, नहीं। 40वां न?’ दोनों ने शबाना को गले लगाया और उनके खास दिन की शुभकामनाएं दीं। वीडियो शेयर करते हुए फराह ने लिखा, ‘शबाना आजमी और विद्या बालन, बॉलीवुड की दो बेहतरीन डांसर के साथ!! ओह साथ में उर्मिला भी। हैप्पी बर्थडे शबाना।’
शबाना आजमी को मिली बॉलीवुड सितारों से बधाई
बता दें, शबाना आजमी के जन्मदिन पर इंडस्ट्री के कई नामी चेहरों ने उन्हें बधाई दी। इस खास मौके पर उर्मिला मातोंडकर ने भी खास पोस्ट साझा किया, जिसमें पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि सिनेमा ने उन्हें शबाना आजमी मां के रूप में दिया है। दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम पर पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। इन तस्वीरों को अभेनाता अली फजल ने क्लिक किया है। वो भी इस पार्टी में शामिल हुए थे।