Sat. Sep 23rd, 2023


Asia Cup 2023, Kuldeep Yadav- India TV Hindi

Image Source : AP
कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा

एशिया कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत को फाइनल तक पहुंचाने में कुलदीप यादव का काफ अहम योगदान रहा है। कुलदीप काफी शानदार फॉर्म में हैं और लगातार भारत के लिए मुश्किलों को आसान करते जा रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव का ऐसा फॉर्म टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे संकेत हैं। कुलदीप एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा कारनामा किया है। वह वनडे की एक खास लिस्ट में टॉप 2 में पहुंच गए हैं।

कुलदीप का कमाल

कुलदीप यादव ने एशिया कप 2023 के सिर्फ दो मैचों में इतनी शानदार गेंदबाजी की कि वह अब एक खास लिस्ट में टॉप 2 में पहुंच गए हैं। कुलदीप यादव ने एशिया कप में अब तक कुल 9 विकेट झटके हैं। कुलदीप यादव साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। कुलदीप यादव ने सिर्फ 15 मैचों में 31 विकेट झटक लिए हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर नेपाल के संदीप लामिछाने हैं। लामिछाने ने 21 मैचों में 43 विकेट झटके हैं। कुलदीप अगर इसी फॉर्म में रहे तो एशिया कप के दौरान ही वह लामिछाने को पछाड़ सकते हैं।

कुलदीप ने बनाया ये रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कुलदीप यादव के वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे हो गए। इस गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने से पहले पाकिस्तान के खिलाफ बीते मुकाबले में 5 विकेट हासिल किए थे। कुलदीप सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने मात्र 88 मैचों में ये कर दिखाया है। कुलदीप से आगे सिर्फ मोहम्मद शमी हैं जिन्होंने 80 मैच में ही 150 विकेट हासिल कर लिए थे। श्रीलंका के खिलाफ एक लो स्कोरिंग मैच में कुलदीप यादव के कारण टीम इंडिया ने वह मैच जीता और फाइनल में अपनी जगह पक्की की। उन्हें उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच में हुई बारिश तो किसे होगा फायदा, कौन खेलेगा एशिया कप फाइनल ?

टीम इंडिया को मिला Asia Cup 2023 फाइनल का टिकट, इस खिलाड़ी पर लगा 4 साल का बैन; यहां देंखें टॉप 10 खबर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *