Wed. Sep 27th, 2023


Sidhu Moosewala- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कैसे हुई, पंजाबी सिंगर के मर्डर के पीछे कौन-कौनसे राज हैं जो आम लोगों तक नहीं पहुंच पाए। इस हत्याकांड की जांच कैसे हुई? इन सभी सवालों के जवाब के साथ एक किताब आ गई है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में एक नयी किताब में इन सभी चीजों पर विस्तार से बात की गई है। इस किताब का नाम है ‘‘हू किल्ड मूसेवाला?’’ जिसका सोमवार को विमोचन होना है।

29-5 की घटना का किताब में विस्तार से जिक्र

बता दें कि पत्रकार और लेखक जुपिंदरजीत सिंह ने ‘‘हू किल्ड मूसेवाला?’’ किताब लिखी है जिसका विमोचन सोमवार को होगा। वेस्टलैंड बुक्स द्वारा प्रकाशित इस किताब में 29 मई 2022 की घटना का जिक्र है, जिस दिन 6 हथियारबंद हमलावरों ने पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। किताब के लेखक जुपिंदरजीत ने एक बयान में कहा, ‘‘सिद्धू मूसेवाला की मौत पर रिपोर्ट करते समय मुझे लगा कि इस मामले में केवल खबरें काफी नहीं होंगी और फिर मैंने इस किताब को लिखने का फैसला किया।

जुपिंदरजीत ने कहा कि इस दौरान मेरे ऊपर तथ्यों पर टिके रहने की जिम्मेदारी का बोझ था, खासकर इसलिए क्योंकि जांच अभी भी बाकी है।’’ इस किताब में मूसेवाला की हत्या के पीछे के लोगों की कहानी का भी जिक्र किया गया है।

सिद्धू मूसेवाला की 29-5 को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को उनके गांव जवाहरके के पास गोल्डी बराड़ गैंग के लोगों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। उस दौरान सिद्धू अपनी काली थार गाड़ी में जा रहे थे। इस घटना के बाद पूरे देश में उनके फैंन्स गमगीन थे। सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड की जांच अभी जारी है।

ये भी पढ़ें-

जब ट्रेन हादसे की साइट पर पहुंचे पीएम मोदी, सामने आई तस्वीरें

“रेलवे में केवल सजावटी काम हो रहा, रेल बजट भी बंद किया,” दुर्घटना के कारणों पर बोले सीएम भूपेश बघेल
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *