Fri. Apr 19th, 2024


CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू - India TV Hindi

Image Source : FILE
CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 1 जून 2023 से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। आवदेन प्रक्रिया को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर शुरू किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी छात्र आधिकारिक सीबीएसई वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध फॉर्म भरने के लिए अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं, इसके लिए स्टूडेंट्स के पास 1 से 15 जून तक का समय है। 

इस परीक्षा के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे सभी नवीनतम जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी तेज निगाह बनाए रखें। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स से 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

कैसे करें आवेदन(How to apply CBSE Supplementary Exam 2023)


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- parikshasangam.cbse.gov.in पर जाएं।

इसके बाद मुख्य वेबसाइट पर क्लिक करें। 

फिर Supplementary Exam 2023 वाले लिंक पर क्लिक करें।

यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, सुरक्षा पिन डालना होगा और लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 फॉर्म भरें।

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा 2023 एलओसी फॉर्म को डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी ले लें। 

ये भी पढ़ें- ये हैं देश के टॉप मेडिकल कॉलेज, इनसे कर ली पढ़ाई फिर तो लाइफ सेट है

 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *