Fri. Mar 29th, 2024


मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों से हो रहा ध्वनि प्रदूषण, पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई, बॉम्बे हाईक- India TV Hindi

Image Source : FILE
मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों से हो रहा ध्वनि प्रदूषण, पुलिस क्यों नहीं कर रही कार्रवाई, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा ‘यह अवमानना’

Bombay High court on Loud speaker: मुम्बई की मस्जिद में लाउडस्पीकर से होनेवाले ध्वनि प्रदूषण पर दायर एक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस के जोन 12 के डीसीपी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट ने जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को कांदिवली इलाके में लक्ष्मी नगर गौसिया मस्जिद के लाउड स्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई की।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का करें पालन

कोर्ट ने पुलिस को ध्वनि प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता रीना रिचर्ड ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में आरोप लगाया है कि मस्जिद में लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने मस्जिद को कोई नोटिस नहीं दिया और ना ही कोई कार्रवाई की है। इस मामले में अगली सुनवाई 29 मई को होगी।

लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र में मचा था बवाल

गौरतलब है कि पिछले साल लाउडस्पीकर को लेकर पूरे देश में विवाद चला था। तब महाराष्ट्र में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए महाराष्ट्र की सरकार को अल्टीमेटम दे दिया था। इस मामले पर काफी बखेड़ा खड़ा हुआ था।

क्या है सुप्रीम कोर्ट का आदेश?

सुप्रीम कोर्ट ने साल 2005 में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ध्वनि प्रदूषण करने वाले उपकरणों पर पाबंदी लगाई हुई है। इस आदेश के तहत लाउडस्पीकर से लेकर तेज आवाज वाले म्यूजिक चलाना, पटाखे चलाने से लेकर हॉर्न बजाने पर रोक लगाई हुई है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *