Sat. Apr 20th, 2024


Asus ROG Phone 7, Asus ROG Phone 7 battery, Asus ROG Phone 7 specifications, Asus ROG Phone 7 camera- India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
कंपनी इस स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है।

Asus ROG Phone 7 Launch Date:  स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी आसुस अपना एक नया फोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी Asus Rog Phone 7 को अगले महीने ग्लोबली लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने इस सिरीज के दो फोन्स को लॉन्च कर चुकी है। फिलहाल कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि आसुस Rog Phone 7 के दो मॉडल को लॉन्च कर सकती है। 

Ausu का यह स्मार्टफोन एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा और कंपनी इसे 13 अप्रैल को लॉन्च कर सकती है। गेमिंग स्मार्टफोन होने की वजह से यह थोड़ा महंगा जरूर हो सकता है। आइए जानते हैं कि Asus Rog Phone 7  में कौन कौन से फीचर्स मिल सकते हैं। 

Asus Rog Phone 7  Specifications

  1. Asus Rog Phone 7 में यूजर्स को 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमें 165Hz का रिफ्रेश रेट होगा।
  2. इसमें Snapdragon 8 Gen2 का ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा। 
  3. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा स्लाट होगा जिसमें 64 MP + 16 MP + 8 MP के कैमरे दिए जाएंगे। 
  4. Asus Rog Phone 7 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
  5. गेमिंग स्मार्टफोन है इसलिए इसमें 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 120 W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 
  6. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ 5.3, WiFi, NFC और Type-C यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
  7. Asus Rog Phone 7 में 18GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- Upcoming Phones : अप्रैल में लॉन्च होंगे ये धाकड़ स्मार्टफोन्स, कैमरा से लेकर गेमिंग हर सेगमेंट होगा धमाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *