Thu. Apr 25th, 2024


तालिबान के मुखिया अखुंदजादा का खतरनाक मंसूबा, पूरी दुनिया में लागू करना चाहता है शरिया कानून- India TV Hindi

Image Source : FILE
तालिबान के मुखिया अखुंदजादा का खतरनाक मंसूबा, पूरी दुनिया में लागू करना चाहता है शरिया कानून

Afghanistan News: अफगानिस्तान में सत्ता हासिल करने के बाद से ही तालिबान ने फिर अपने रंग दिखाना शुरू कर दिए हैं। सत्ता में आने के बाद शरीयत कानून को प्राथमिकता देने के साथ ही कई ऐसे फरमान लागू किए हैं जिनसे आम जनता को काफी परेशान होना पड़ा है। महिलाओं की शिक्षा और उनके कपड़ों से जुड़ा फरमान जारी कर पहले ही तालिबान ने अफगानिस्तान की जनता में खौफ का वातावरण बना दिया है। अब तालिबान के आका अखुंदजादा ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे उसकी खौफनाक सोच का पता चलता है। अखुदजादा ने कहा है कि अफगानिस्तान में ही नहीं, पूरी दुनिया पर शरीया कानून लागू करना किया जाएगा। 

तालिबान के सुप्रीम लीडर मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने अफगानिस्तान के बाहर शरिया कानून लागू करने का अपना खतरनाक मंसूबा जगजाहिर किया है। दरअसल तालिबान जबसे सत्ता में आया है। वह अपनी व्यवस्था चलाने का एक बेहतरीन ढांचा नहीं बना सकता है। तालिबान के नेताओं में आम सहमति नहीं है, जिसके कारण आए दिन उनके बीच मारपीट होती रहती है।

अफगान जिहाद की सफलता सभी मुसलमानों के लिए गौरव की बात

इन सब चीजों से साफ पता चलता है कि अभी तालिबान अपना घर भी नहीं संभाल सका है, लेकिन उसका ख्वाब पूरी दुनिया को अपने हिसाब से चलाना है। तालिबान के सुप्रीम लीडर मुल्ला हिबतुल्लाह अखुंदजादा ने काबुल में इस्लामिक विद्वानों को दिए एक भाषण में कहा, ‘अफगान जिहाद की सफलता का मतलब सिर्फ अफगानों के लिए गर्व और गौरव नहीं है। इसके बजाय यह सभी मुसलमानों के लिए गौरव है। यह दुनिया भर के मुस्लिमों की इच्छा रही है। इसलिए आपकी जिम्मेदारी सिर्फ अफगानिस्तान में शरीयत लागू करना नहीं है, बल्कि यह आपकी जिम्मेदारी है कि दुनिया में शरिया लागू हो।‘

शरिया कानून कैसे लागू करेंगे, बताई यह बात

शरिया कैसे लागू किया जाएगा इस पर तालिबान के नेता ने कहा. ‘सच्चा शरिया केवल विद्वानों और शासकों के एकीकरण के जरिए ही लागू किया जा सकता है।‘ इसके अलावा उन्होंने अंतरिम सरकार के हर निकाय में विद्वानों को शामिल करने पर जोर दिया। ताकि शरिया को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। 

सोशल मीडिया पर हुई थी आलोचना

महिलाओं की शिक्षा पर बैन लगाने के बाद तालिबान के ही कई नेता अखुंदजादा की आलोचना कर रहे हैं। इस पर अखुंदजाता ने कहा, ‘लोग आकर सीधे बात करें।‘

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *