Fri. Mar 29th, 2024


'आप की अदालत' में रवि किशन - India TV Hindi

Image Source : इंडिया टीवी
‘आप की अदालत’ में रवि किशन

Aap ki Adalat : भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने खुलासा किया है कि कैसे 2014 में प्रियंका गांधी के साथ एक गुप्त ‘कॉफी’ मीटिंग के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए और अमित शाह और राजनाथ सिंह को इंतजार करवाते रहे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और बुरी तरह हार गए।

तीन साल बाद 2017 में रवि किशन ने कांग्रेस छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए। 2019 का लोकसभा चुनाव उन्होंने गोरखपुर से लड़ा और  3 लाख से ज्यादा वोटों के भारी अंतर से जीते।

इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे प्रसारित होने वाले शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा को इस घटना के बारे में बताते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा, ‘ मेरे घर वाले ,मेरी पत्नी सब लोग कह रहे थे कि कांग्रेस 2014 में हार रही है। कुछ कहते हैं ना जब ग्रह आपके सर पर नाचते हैं।  2014 में मैं अमित शाह जी से मिलने जाने वाला था और वो वहीं पर पटका पहनाने वाले थे। राजनाथ सिंह जी लेकर जानेवाले थे मुझे और सब तय था। लेकिन कुछ लोग गाड़ी में बैठे थे और  गाडी लेफ्ट में जाने की जगह कहा राइट में चलो।  गाडी लेफ्ट में जाती तो अमित शाह जी और राजनाथ सिंह जी मिलते। मैं 2014 में पटका पहनता और आप सब के आशीर्वाद से मैं दूसरी बार मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट होता। कभी-कभी जीवन में ग्रह घूमते हैं।  गाड़ी मेरी राइट गयी जो गाड़ी में मेरे साथ लोग बैठे थे वो दो ऐसे नक्षत्र थे जो मुझे ले गए राइट में। वो मुझे राइट में यह कह के ले गए कि एक जगह कॉफी पीनी है।’

रजत शर्मा: कॉफ़ी किसने पिलाई ?

रवि किशन : कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता ने।

रजत शर्मा:  मैं आपको बता देता हूं। जनता को तो बता देना चाहिए छुपाने की क्या बात है। प्रियंका गांधी ने आपको कॉफ़ी पिलाया था।

रवि किशन:   मुझे सबने कहा था, पत्नी ने भी बोला था कि नहीं कहना। भले वहां कॉफ़ी पी रहे हो। नहीं कहकर आना। खैर तो मैं ऐसे करते-करते, मुंडी ऐसे हिलाते हिलाते। ये बोलना था कि मैं नहीं लड़ पाऊंगा। मुझे तो वहां (अमित शाह से मिलने) जाना था। मैं हां बोल दिया, हार हुई। हर आदमी, आपने भी जीवन में कोई गलती की होगी। कुछ मुझसे भी हो गयी।

रजत शर्मा: हमने तो देखा मनोज तिवारी आपसे ज़्यादा चतुर निकले। वो पहली बार में 2014 में मोदी जी के रथ पर सवार हो गए।

रवि किशन: मनोज बहुत स्मार्ट है। हमेशा से। मनोज ब्रेन का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं और मैं भावनाओ का।  जीवन में पहले भी इस तरह मैं इमोशन के चलते लुढ़का हूं।

‘पठान’ फिल्म विवाद पर रवि किशन ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री को भारत की संस्कृति और संस्कार के खिलाफ फिल्में नहीं बनानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी बॉलीवुड या  फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नहीं है।’

रवि किशन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग की बिकनी पहनने पर कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा पैदा किए गए विवाद को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

रवि किशन ने कहा, ‘फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने से पहले हमारे प्रधानमंत्री ने साफ कहा था कि बीजेपी नेताओं और सांसदों को कमेंट करने से बचना चाहिए। जब योगी महाराज (यूपी के सीएम) मुंबई गए तो उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री एक बिजनेस है जहां यह बहुत से लोगों को रोजगार मिलता है, और इसे एक व्यवसाय के रूप में देखा जाना चाहिए। साथ ही, फिल्म उद्योग को मान मर्यादा के भीतर रहना चाहिए। निश्चित रूप से, उन्हें हमारे देश के खिलाफ या हमारी संस्कृति और संस्कार के खिलाफ फिल्में नहीं बनानी चाहिए। आपने ‘पठान’ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग देखी है और इसने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है। बीजेपी बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नहीं है।’

रजत शर्मा ने रवि किशन को 22 साल पुरानी भोजपुरी फिल्म की एक क्लिप दिखाई जिसमें एक हीरोईन भगवा वस्त्र पहनकर नाच रही है। रजत शर्मा ने पूछा: ‘क्या आप कहना चाहते हैं कि भगवा रंग की बिकनी पर अब और सवाल नहीं उठेंगे?’

इस पर रवि किशन ने कहा,’ मुझे नहीं पता कि इसे किसने और कब उठाया। रंग का संस्कृति और संस्कार से कोई लेना-देना नहीं है। विपक्ष में कई ऐसे हैं जिन्हें 2024 और 2029 में भी हार का डर है। उनमें से कई हमारे ट्विटर हैंडल पर हैं और कुछ विवाद पैदा करने के लिए फर्जी हैंडल भी बनाते हैं।’

बीजेपी सांसद ने आपराधिक माफिया गिरोहों से जुड़ी संपत्तियों को ध्वस्त करने और बुलडोजर चलाने के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘मैंने उत्तर प्रदेश को बड़े करीब से देखा है। मैंने इतनी शूटिंग की है कि करीब हर जिले में जाता था। मैंने वहां लाशों के ढेर भी देखे। मैंने रामगढ़ चीड़ में लाश बहती हुई भी देखी। मैंने गन शॉट भी देखे। लोगों को बंदूकें लहराते हुए भी देखा। वहीं 2017 के बाद जब महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) आए और उसके बाद कानून व्यवस्था को संभाला। जहां पहले चार-चार जिले माफिया चलाते थे और फिल्मों में हम लोग कहानी भी यही बताते थे कि राइफल चल रही है, यह चल रहा है। अब किसी की हिम्मत नहीं है। यह बुलडोजर इसीलिए कि आप समाज की बहन-बेटियों को डराओगे, आप हत्या करोगे,  बच्चों को डराओगे, समाज में भय पैदा करोगे तो बुलडोजर जरूर चलेगा। आपको मिट्टी में जरूर मिलाया जाएगा। महाराज जी जो कहते हैं वही करते हैं। अगर वह कहते हैं मिट्टी में मिलाएंगे तो मिट्टी में मिलाएंगे।

रवि किशन ने शो के दौरान एक डायलॉग सुनाया: ‘जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, राख से जो बारूद बने, उसको योगी आदित्यनाथ कहते हैं।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *