Wed. Apr 24th, 2024


कांग्रेस नेता जयराम रमेश- India TV Hindi

Image Source : ANI
कांग्रेस नेता जयराम रमेश

राहुल गांधी के मुद्दे पर मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर बैठक हुई। इसमें फैसला हुआ कि सोमवार को देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि बैठक करीब दो घंटे हुई। कल 10 बजे खरगे ने बैठक बुलाई है संसद में कल बैठक होगी। सोमवार को देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। राहुल गांधी के मुद्दे पर कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चो पर लड़ाई लड़ी जाएगी। कल मल्लिकार्जुन खरगे विपक्षी नेताओं से मिलेंगे और फिर 11.30 बजे मार्च निकाला जाएगा। राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा गया है। समय देंगे तो कल राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे।

वहीं सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि कांग्रेस मान रही है कि राहुल गांधी सांसद पद के अयोग्य हो जाएंगे और पार्टी इसी धारणा के साथ अपनी पूरी रणनीति बना रही है। कल दिल्ली में सभी प्रदेश अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

‘लोकतंत्र से जुड़ा मुद्दा है’

आगे उन्होंने कि यह सिर्फ कानूनी मुद्दा नहीं है, यह गंभीर राजनीतिक मुद्दा है जो लोकतंत्र से जुड़ा है। यह मोदी सरकार की धमकी, डराने, उत्पीड़न की राजनीति की बड़ी मिसाल है। इसे हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे। यह एक राजनीतिक मुकाबला भी है, हम इससे नहीं डरेंगे। 

तेजस्वी यादव ने क्या कहा? 

बता दें, राहुल गांधी के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ गलत हुआ है। यह एक्शन यह भी दिखाता है कि मोदी जी घबराए हुए हैं और वह 2024 के आमचुनाव के लिए तैयार नहीं है। इसलिए विपक्षी नेताओं के ख़िलाफ़ ऐसी कार्रवाई की जा रही है। यह कुछ दिन और रहेंगे तो लोकतंत्र, संविधान को खत्म कर देंगे।”

EVM को लेकर शरद पवार ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, टीएमसी नहीं हुई शामिल

फर्जी पीएमओ अधिकारी की जमानत अर्जी खारिज, कोर्ट ने कही ये बात

 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *