Wed. Apr 24th, 2024


Coconut_oil_for_hair_fall- India TV Hindi

Image Source : FREEPIK
Coconut_oil_for_hair_fall

झड़ते बालों के लिए नारियल तेल: आजकल हमारे बाल तेजी से झड़ रहे हैं। ये असल में पोषण कमी से ज्यादा स्ट्रेस, हार्मोनल हेल्थ और आसज-पास के प्रदूषण के कारण हो सकता है। ऐसे में बहुत कुछ करके भी बालों का झड़ना कम नहीं हो पाता है। इस स्थिति में आप झड़ते बालों के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल (Coconut Oil for Hair) कर सकते हैं। जी हां, नारियल तेल की खास बात ये है कि इस तेल की प्रकृति मोटी होती और इसमें ओमेगा-3 होता है। ये आपके बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयरिंग तैयार करती है जिससे आपके बालों को कम नुकसान होता है। इसके अलावा भी झड़ते बालों के लिए नारियल तेल के कई फायदे हैं। कैसे, जानते हैं।

क्या नारियल तेल बालों का झड़ना कम करता है-Coconut Oil for Hair fall in Hindi? 

नारियल तेल पहले तो आपके स्कैल्प में जा कर गहराई से इसे पोषण देने का काम करता है। फिर इसके कण बालों के अंदर प्रवेश करते हैं और इस पर एक लेयरिंग तैयार करते हैं जिससे आपके बाल, टूटने और झड़ने से बचते हैं। इसके आपके बालों में डैमेज और ब्रेकेज कम होती है। साथ ही इसके एंटीऑक्सीडेंट्स आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाते हैं और इन्हें हेल्दी रखते हैं।

hair_fall

Image Source : FREEPIK

hair_fall

शरीर से एक्सट्रा प्यूरिन को सोख लेंगी ये 2 चीजें, यूरिक एसिड के मरीजों के लिए है बेहद फायदेमंद

झड़ते बालों के लिए कैसे इस्तेमाल करें नारियल तेल-How to use coconut oil for hair fall

झड़ते बालों के लिए नारियल का आप कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि

-नारियल तेल को मेथी के पत्ते या बीज के साथ पका कर, इस तेल को बाल में लगाएं।
-नारियल तेल में प्याज पका कर बालों में लगाएं।
-आप नारियल तेल को यूं ही गुनगुना करके भी लगा सकते हैं।

Chitra Navratri 2023: नारियल पानी से लेकर बेल जूस तक, नवरात्रि में डिहाइड्रेशन से बचाएंगे ये 4 ड्रिंक्स

झड़ते बालों के लिए नारियल तेल के फायदे-Coconut oil benefits for hair fall in hindi

झड़ते बालों के लिए नारियल तेल तके कई फायदे हैं। पहले तो आपके बाल कैसे भी हों ये बालों की ड्राईनेस को कम करने के साथ स्कैल्प को अंदर से मॉइस्चराइज करता है। फिर इसके एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा-3 बालों में नमी को लॉक करते हैं और इन्हें झड़ने से रोकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों में डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन के कारण बाल झड़ते हैं, उनमें ये दोनों ही समस्याओं को कम करने के साथ बालों का झड़ना कम करता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Fashion and beauty tips News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *