Fri. Mar 29th, 2024


राम जन्मभूमि अयोध्या में कब होगी प्राण प्रतिष्ठा? विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री ने किया ये खुलासा- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
राम जन्मभूमि अयोध्या में कब होगी प्राण प्रतिष्ठा? विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री ने किया ये खुलासा

VHP secretary Milind parande: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘मकर संक्रांति के बाद 15 दिन के अंदर राम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न होगा। इसमें लाखों लोग उस प्राण प्रतिष्ठा में सहभागी होंगे। पिछले राम जन्म उत्सव के दौरान 25 से 40 लाख लोग दर्शन के लिए पहुंचे थे, तो अब प्राण प्रतिष्ठा के दौरान और बड़े पैमाने पर भक्तगण अयोध्या पहुंचेंगे। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी और भक्तों की इस दौरान आने की लालसा देखते हुए उसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है। उत्तरायण में प्राण प्रतिष्ठा करने की तैयारी है।’

‘सबसे ज्यादा वामपंथियों ने किया भारत का नुकसान’

विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने वामपंथियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘भारत का नुकसान वामपंथियों ने सबसे ज्यादा किया है। जितना नुकसान वामपंथियों ने किया, उतना किसी और ने नहीं किया है।’ उन्होंने राहल गांधी पर भी हमला बोला। कहा कि ‘राहुल गांधी ने देश के बाहर जाकर अपने देश का नाम बदनाम किया है, इससे बुरी बात और कुछ नहीं है। आपके घर में झगड़े हो सकते हैं, घर में लड़िए,  बाहर जाकर देश को बदनाम करने का किसी को अधिकार नहीं है।’ उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी ने बहुत गलत काम किया है।’

‘विहिप का काम हिंदू राष्ट्र को प्रबल करना ‘

धीरेंद्र शास्त्री के मुद्दे पर विहिप के राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि ‘धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के संबंध में अपना मत बता दिया है।’ धीरेंद्र शास्त्री का महाराष्ट्र में कांग्रेस विरोध कर रही है, इस प्रश्न का उत्तर देते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि ‘धर्म के विरुद्ध जो जाएगा उसका कल्याण नहीं हो सकता। कांग्रेस ने रामजी का विरोध करके देख लिया। विश्व हिंदू परिषद सोचती है कि यह हिंदू राष्ट्र है, इसे घोषित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।यह पहले भी था, अभी भी है, भविष्य में भी रहेगा। उसको कोई नष्ट नहीं कर सकता। विश्व हिंदू परिषद का काम हिंदू राष्ट्र को प्रबल करना है।

Also Read: 

चीन का बढ़ेगा ब्लड प्रेशर, राफेल देने वाले फ्रांस ने भारत को दिया 6 न्यूक्लियर सबमरीन का ऑफर

यूक्रेन से जंग के बीच पुतिन से सोमवार को मिलेंगे जिनपिंग, भड़का अमेरिका, दे डाली ये धमकी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *