Thu. Apr 25th, 2024


सांकेतिक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
सांकेतिक फोटो

GATE 2023 Result Out: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर(IIT Kanpur) की तरफ से आज यानी 16 मार्च को GATE 2023(Graduate Aptitude Test) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

बता दें कि GATE 2023 परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसके बाद 15 फरवरी को रिस्पॉन्स शीट जारी की गई। इसके बाद 21 फरवरी को परीक्षा की आंसर-की जारी की गई। जारी की गई आंसर-की को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 22 से 25 फरवरी तक का समय दिया गया था। स्कोरकार्ड 21 मार्च से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे।

ऐसे करें चेक व डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और आवेदक लॉगिन टैब पर जाएं।
  • फिर अगले चरण में, आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • अब परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आखिरी में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़ें- रोड पर बनी सफेद और पीली पट्टी के क्या हैं मायने? सिर्फ दो हिस्सों में बांटना ही नहीं है इनका काम

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Results News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *