नई दिल्ली. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाली इंस्टाग्राम पोस्ट शुक्रवार को अपलोड होने के कुछ ही घंटों के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली पोस्ट बन गई.
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी के साथ ‘इंस्टा कोलैब’ से पहले जेलेंस्की की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पोस्ट को 7.8 लाख लाइक मिले थे. इंस्टाग्राम कोलैब ऐसे फीड पोस्ट हैं, जिन्हें सोशल मीडिया साइट पर कई अकाउंट्स द्वारा साझा किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरों को कुछ ही घंटों में 10 लाख से अधिक लाइक मिल गए. यह दर्शाता है कि जब प्रधानमंत्री इसमें शामिल होते हैं, तो विश्व के अधिकांश नेताओं की सोशल मीडिया पर सक्रियता में भारी वृद्धि होती है.
विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर पीएम मोदी को किसी भी सरकार के प्रमुख की तुलना में अधिक फॉलोअर प्राप्त हैं. अपने पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा, “हमारी मुलाकात भारत और यूक्रेन के बीच संवाद और रिश्ते को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.”