राजस्थान में अब 5 नहीं 6 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, जानें क्या है वजह


जयपुर. राजस्थान में अब पांच नहीं बल्कि छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. राजस्थान विधानसभा के पांच विधायक पिछले दिनों लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बन गए थे. उसके कारण पांच सीटें खाली हो गई थी. उसके बाद अब सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन से एक और सीट खाली हो गई है. इससे राजस्थान में विधानसभा में खाली सीटों की संख्या छह हो गई है. छह विधानसभा सीटों का उपचुनाव होने से सूबे में एक बार फिर बड़ा राजनीतिक दंगल होगा.

राजस्थान में आने वाले दिनों में एक बार फिर बड़ी चुनावी चौसरी बिछेगी. यह चौसर किसी एक या दो विधानसभा सीट के लिए नहीं बल्कि छह सीटों के लिए बिछेगी. राजस्थान में बीते दिनों झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव में दांव आजमाया था. वे दोनों सांसद बनकर लोकसभा पहुंच गए. लिहाजा झुंझुनूं और खींवसर विधानसभा सीट अभी खाली है.

ये तीन विधायक भी बन गए सांसद
इसी तरह से डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार रौत भी बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से सांसद बन गए हैं. उनके अलावा टोंक की उनियारा सीट के पूर्व में विधायक बने हरीश चन्द्र मीणा टोंक-सवाईमाधोपुर से और दौसा के विधायक मुरारीलाल मीणा दौसा के सांसद बन गए हैं. इससे चौरासी, उनियारा और दौसा सीट के लिए उपचुनाव होंगे.

अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है
अब सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इससे वह सीट भी खाली हो गई है. कुल मिलाकर राजस्थान में फिलहाल विधानसभा की छह सीटें खाली हैं. हालांकि अभी तक विधानसभा के उपचुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले कुछ माह में ये उपचुनाव हो सकते हैं. कांग्रेस ने इस बार लोकसभा चुनावों में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. लिहाजा उपचुनाव में भी चुनावी घमासान जोरदार होगा.

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 15:49 IST



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *